Ticker

6/recent/ticker-posts

महाप्रबंधक की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक संरक्षित रेल संचालन और यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर बल दिया

महाप्रबंधक की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक संरक्षित रेल संचालन और यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर बल दिया

संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मी को किया पुरस्कृत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ की अध्यक्षता में 12 दिसंबर को प्रधान कार्यालय में संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में  सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे तथा चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से जुड़े हुये थे। बैठक में अमिताभ ने संरक्षित रेल संचालन और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं बढाने पर बल दिया साथ ही संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रेलकर्मी को पुरस्कृत भी किया।

बैठक में महाप्रबंधक अमिताभ ने आगामी सर्दियों को देखते हुए सभी मण्डलों पर रेल में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचालन हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए तथा पेट्रोलिंग के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, उन्होनें कहा कि हमारे लिए संरक्षा सर्वाेपरि है और इसके लिए हमें नियमानुसार कार्य करना है और किसी भी मानवीय भूल से बचना है साथ ही सतर्क और सजग रहकर अपना योगदान देना है।

सर्दियों के मौसम में सुरक्षित रेल संचालन के लिए संरक्षा के लिये सभी स्तर के निरीक्षणों पर विशेष रूप से ध्यान देने और संरक्षित रेल संचालन में सभी नियमों का ध्यान रखकर किसी भी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष ध्यान देने पर बल दिया। धुंध एवं कोहरे के मौसम में ट्रेनों की गति तथा मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने एवं सिगनल प्रणाली, कंट्रोल पैनल तथा ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट के नियमित अनुरक्षण के लिए निर्देश प्रदान किए। 

महाप्रबंधक ने संरक्षित रेल संचालन में अपना विशिष्ट योगदान देने पर रेलकर्मी नेमीचन्द, चाबीवाला को सम्मानित किया। नेमीचन्द, चाबीवाला,  बीकानेर मण्डल ने दिनांक 06.12.2023 को ड्यूटी के दौरान जुहारपुरा स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी गुजरने के दौरान असामान्य आवाज सुनने पर ट्रैक का निरीक्षण किया और देखा कि रेल में फ्रैक्चर है इसकी सूचना तुरंत सुपरवाइजर को देकर रेल सूचित कर फ्रैक्चर को ठीक करवाया। नेमीचंद को सतर्क रहकर कार्य करने के लिए महाप्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मण्डलों पर यात्री सुविधाओं में उच्च कोटि के कार्य निष्पादन हेतु दिशा निर्देश भी प्रदान किए। साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे पर अधिकाधिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा माल लदान बढ़ाने के लिए सकारात्मक प्रयास करने के निर्देश भी दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ