Ticker

6/recent/ticker-posts

गांधी दंपती इंटरनेशनल पिन से सम्मानित

गांधी दंपती इंटरनेशनल पिन से सम्मानित

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 का रीजनल लायंस लीडरशिप कार्यशाला का आयोजन मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन रोशन सेठी की अध्यक्षता में बूढ़ापुष्कर स्थित जॉलीवुड होटल एंड रिजॉर्ट पर आयोजित किया गया जिसमे एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी एवम् बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी को इंटरनेशनल पिन लगा कर एवम् इंटरनेशनल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।  

नेतृत्व प्रशिक्षण के लिए आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यशाला में देश की जानी मानी फैकल्टी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया । पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन कुलभूषण मित्तल, इंदौर, लायन गोविंद शर्मा, जयपुर, काउंसिल सेकेट्रेरी लायन दिलीप तोषनीवाल, भीलवाड़ा, प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन, जोधपुर, लायन अनिल नाहर, उदयपुर, जीएलटी कॉर्डिनेटर लायन सतीश बंसल ने गांधी दंपती को मल्टीपल सर्टिफिकेट  एवम् पिन देकर सम्मानित किया । 

इस अवसर पर उपप्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, कुचामनसिटी, लायन रामकिशोर गर्ग, अजमेर भी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ