Ticker

6/recent/ticker-posts

निःशुल्क एक्यूप्रेशर एवं रेकी चिकित्सा शिविर संपन्न

निःशुल्क एक्यूप्रेशर एवं रेकी चिकित्सा शिविर संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
न्यूरो एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर सिस्टम एवं आरोग्य काया एक्यूपेशर योगा मन्दिर, श्री मिकाओ रेकी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क एक्यूप्रेशर एवं रेकी चिकित्सा शिविर का समापन गुरुवार को मरीजो की भारी तादात के मध्य आदर्श नगर पुलिया के पास स्थित मनुहार समारोह स्थल हुआ । 

आयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि स्व. राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं सरोज शर्मा की तृतीय पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाले इस शिविर में गठिया, लकवा, जोड़ों का दर्द, मधुमेह, दमा, नजला, रक्तचाप, खांसी, लीवर, पथरी, गैस, सर्वाईकल, साईटिका, कमर दर्द से पीड़ित लगभग 280 मरीजो ने अपना निःशुल्क उचार कराया।

शिविर का समापन सेवाराम चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं अरुण शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।

शिविर में भगवान साधवानी, चन्दर हरवानी, डी. के .गुप्ता, नरेश चेतन भम्भाणी, एस .के .नागर, मनमोहन मल्होत्रा, रामदेवी वासवानी, डॉ. महेश अग्रवाल, चित्रलेखा श्रीवास्तव, शुभम यादव, त्रिवेश, राजेन्द्र शर्मा, कंचन चौबे, आशीष बाकलीवाल ने अपनी सेवा दी।

शिविर में किशन एम. देवानी द्वारा पाइल्स की निःशुल्क दवा भी दी गयी।

शिविर समापन पर सभी चिकित्सको को अल्पाहार कराने के पश्चात सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ