Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी भाषी ही दशकों से पश्चिम वर्तमान अजमेर उत्तर क्षेत्र से बनते आये है मंत्री और विधायक

पिछले दो दशको से सिन्धी भाषी अघोषित सीट को हटाने के प्रयास रहे है विफल  

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रविवार को मतगणना के पश्चात अजमेर उत्तर से भजपा के प्रत्याशी वासुदेव देवनानी की जीत के पश्चात अनेक लोगो के अजमेर से अघोषित सिन्धी सीट को समाप्त करने के प्रयासो पर विराम लग गया। 

सिन्धी समाज के प्रमुख मुखियों सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, प्रकाश छबलानी, जयकिशन वतवानी, राजेश लालवानी, लत्ता भैरूमल बच्चानी, किशोर विधानी, भगवान वरलानी, महेश विजरानी, दिलीप सामनानी सहित अन्य ने बताया है कि अजमेर पश्चिम वर्तमान अजमेर उत्तर से पिछले अनेक दशको से कांग्रेस के दरगाह बाजार डॉ.पोहूमल, पूर्व मंत्री किशन मोटवानी, नवलराय बच्चानी, भगवादास शास्त्री, हरीश झामनानी, नानकराम जगतराय और वर्तमान में पिछले दो दशको से वासुदेव देवनानी ही मंत्री और विधायक के पद को सुशोभित करके अजमेर उत्तर से सिन्धी हटाओ वाली विचार धारा के भ्रम को समाप्त कर चुके है। 

वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक व महासचिव वरिष्ठ पत्रकार रमेश लालवानी ने बताया कि इस प्रकार सिन्धी भाषी लोगो जिनका प्रमुख कार्य शान्तिपूर्ण तरीके से विश्व स्तर पर व्यापार करना है। सिन्धी अघोषित सीट पर प्रयास करके अन्य किसी ने भी दावेदारी का प्रयास किया है उनको एक जुटता से शान्तिपूर्ण तरीके से अहसास करवा दिया है कि अजमेर एक मिनी सिन्ध है, साथ ही सिन्धी भाषी शालीनता व सभ्य तरीके से चुनाव में किसी भी अन्य को परम्परागत सीट को किसी को प्रदान करने का कोई भी अवसर नहीं प्रदान करेंगे। 

सिन्धी पंचायत अजमेर के मंघाराम भिरयानी और रमेश लालवानी ने बताया कि अजमेर में सिन्धी समाज की विश्व स्तर के चेटीचण्ड की शोभायात्रा का आयोजन भी शान्तिपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाता है, अजमेर के प्रमुख व्यवसाय विशेष कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के दरगाह बाजार,धान मण्डी, नला बाजार, देहली गेट,पड़ाव, डिग्गी बाजार, कवंडसपुरा, स्टेशन रोड सहित अन्य प्रमुख बाजारो में महत्वपूर्ण व्यवसाय भी सिन्धी भाषियों द्वारा ही किय जाते है। इसलिए अजमेर को मिनी सिन्ध के नाम से भी जाना जाता है। 

सिन्धी भाषी ही दशकों से पश्चिम वर्तमान अजमेर उत्तर क्षेत्र से बनते आये है मंत्री और विधायक

सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी, जयकिशन वतवानी, प्रकाश छबलानी, तेजभान आसवानी, किशोर विधानी, लत्ता भैरूमल बच्चानी, जोधा टेकचन्दानी,धनश्याम गुवालानी, किशोर टेकवानी, भगवान वरलानी, महेश वरलानी, राजेश लालवानी सहित अन्य ने वासुदेव देवनानी की जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भाजपा प्रमुखो से देवनानी को गृह मंत्री बनाने की अपील की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ