Ticker

6/recent/ticker-posts

अर्जुन मेघवाल का गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति ने किया अभिनन्दन

अर्जुन मेघवाल का गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति ने किया अभिनन्दन

24 सप्ताह तक के गर्भ समापन की छूट समाप्ति के लिए दिया ज्ञापन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के शिष्टमंडल ने क़ानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन मेघवाल के दिल्ली आवास पर स्वागत अभिनन्दन कर संस्था का साहित्य भेंट किया ।   संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अनचाहे गर्भ समापन की छूट अधार्मिक एवं पाश्विकता की पराकाष्ठा है और जीवित प्राणी की माता की पवित्र कोख में ब्लाइंड मर्डर है । 

समिति की महिला इकाई की जिलाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर शिष्टमंडल ने केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल को ज्ञापन सौंपकर माँग की है कि अनचाहे गर्भ समापन के नाम पर 24 सप्ताह तक की प्रदत् छूट को क़ानून बनाकर समाप्त करनी चाहिए । क़ानून मंत्री मेघवाल ने विषय की गंभीरता को समझते हुए आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र सचिव स्तर के पाँच सदस्यों की कमेटी गठित कर निस्तारण का प्रयास करेंगे । और तत्काल इस विषय में गंभीरता से कार्य करने हेतु निर्देश दिए । 

शिष्टमंडल में ब्रह्मलीन स्वामी रामसुखदास महाराज की प्रेरणा से स्थापित संस्था गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर तिवाड़ी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुन्दर मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने शाल, माला, दुपट्टा से स्वागत कर संस्था का फ़ोल्डर एवं गीता की प्रति भेंट की ।  शिष्टमंडल ने मेघवाल को संस्था द्वारा किये जा रहे संस्कार निर्माण के कार्यक्रमों के बारे मैं विस्तार से जानकारी दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ