Ticker

6/recent/ticker-posts

उभरती प्रतिभाओं को आगे लाना चाहिए - आभा गांधी

उभरती प्रतिभाओं को आगे लाना चाहिए - आभा गांधी

प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आर्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति आभा गांधी ने कहा कि बच्चो की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए उनके रुचि अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए । ताकि वे अपने हुनर को निखार सके ।  साथ ही उन्हें पारगंत कलाओं में अपनी क्षमता को उपयोग करते हुए विकसित कर आगे बढ़ना चाहिए । श्रीमती गांधी भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल में अयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी । प्राचार्य अमिता शर्मा ने स्वागत किया । आर्ट टीचर मीनाक्षी महावर ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर 12 बच्चो को इंटरनेशनल सर्टिफिकेट एवम् बेज प्रदान किए गए । 59 बच्चो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । ये प्रमाण पत्र बच्चो द्वारा स्केचिंग, ग्रीटिंग, टेटू, कलरिंग, हैंडराइटिंग, कार्टून मेकिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का उपयोग कर प्राप्त किए । मंच संचालन संगीता झा ने किया । आभार वंदना शर्मा ने व्यक्त किया । 

ये बच्चे हुए पुरस्कृत चारुल शर्मा, निष्कर्ष, विराट सिंह, गर्वित मिश्रा, तेजल भाटी, यतिन यादव, सिद्धि कुशवाह, हाशिका मिश्रा, काया, मानव गुर्जर, सौरभ बाथम, मयंक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ