Ticker

6/recent/ticker-posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा, समीक्षा बैठक आयोजित

विकसित भारत संकल्प यात्रा, समीक्षा बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक का आयेाजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डिप्टी डायरेक्टर जनरल अखिलेश कुमार आईएएस की अध्यक्षता में हुआ। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने जिले की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों से अवगत कराया।

डिप्टी डायरेक्टर जनरल अखिलेश कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आमजन के हितार्थ कई फ्लेगशिप योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहूंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। इससे आमजन योजनाओं के प्रति जागरूक होकर उनसे लाभान्वित हो पाएगा। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता रहनी चाहिए। उस समय तक प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच होकर उसके जीवन में बदलवा लाना इस यात्रा का उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि शिविर स्थल के कैचमेण्ट एरीया के प्रत्येक घर तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का सन्देश पहुंचाया जाना चाहिए। इसमें प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। इससे योजनाओं का कवरेज बढे़गा। किए गए कार्यो के बारे में विकसित भारत पोर्टल पर तत्काल अपडेट किया जाना चाहिए। प्रशासन द्वारा शिविरों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इसकी पालना की जाए। शिविर में आयेाजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता में स्थनीय विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाएं शहरी क्षेत्र के लिए 17 है। इनमें प्रधानमंत्री सेवानिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टेण्डअप इण्डिया, आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कार्यकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्टाक्चर, खेलो इण्डिया, आरसीएस उडान तथा वन्दे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना शामिल है।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाए ग्रामीण क्षेत्र के भी 17 है। ये योजना आयूष्मान भारत- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम तथा नेनो फटीलाईजर्स है।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक तारामती वैष्णव, जिला सूचना अधिकारी अंकुर गोयल, जिला आयोजन अधिकारी रूद्रा रेणु सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ