Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : फिल्म जगत के जूनियर महमूद के निधन पर शोक

शुक्रवार को जूनियर महमूद का निधन होने पर किया शोक व्यक्त  

अजमेर : फिल्म जगत के जूनियर महमूद के निधन पर शोक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिन्धू ज्योति सेवा समिति के पदाधिकारीयों ने विख्यात गायक कलाकार मंधाराम भिरयानी और मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी के नेतृतव में फिल्म जगत के विख्यात कलाकार जूनियर महमूद के शुक्रवार को निधन हो जाने पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये है। 

विख्यात कलाकार मांधाराम भिरयानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि कलाकार की कला को नमन करना चाहिये कला किसी भी प्रकार से वंशानुगत नही मिलती और ना ही किसी प्रकार से खरीदी ही जा सकती है। पार्षद रश्मि हिंगोरानी ने बताया कि कलाकार को किसी भी जाति संप्रदाय की बजाय उसकी कला से जाना व पहचाना जाता है।

वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी,श्रीमती लत्ता भैरूमल बच्चानी, उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी, महासचिव जयकिशन वतवानी, दिलीप बिनयानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, राजेश झूरानी और सिन्धू ज्योति सेवा समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्धू ज्योति सेवा समिति के द्वारा हमेशा से ही नई प्रतिभाओ और कलाकारो को आगे बडने में सहयोग किया जाता है।

लालवानी ने बताया कि जूनियर महमूद का पूरा नाम सैययद मौहम्म्द नईम था उनका जन्म 1656 में मुम्बई में हुआ और निधन 8 दिसम्बर शुक्रवार को हुआ। समाज सेविका और अनिता शिवनानी, श्वेता शर्मा, पूनम गीतांजली,महेश हिन्गोरानी,दिलीप बिनयानी, राजू जोधानी, शान्ता भिरयानी, वरिष्ठ नागरिक तेजभान आसवानी सहित अन्य ने फिल्म जगत के कलाकारा जूनियर महमूद के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ