जयपुर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा 2022 अब 3 मार्च, 2024 को पुनः आयोजित होगी।
बोर्ड सचिव ने बताया कि 19 फरवरी, 2023 को राजस्थान के तीन जिलों में जयपुर, अजमेर, कोटा में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई गई थी।
परीक्षा के प्रश्नपत्र में से अधिकांश प्रश्न सोशल मीडिया पर वायरल होने की जाँच एस.ओ.जी के द्वारा की गई है। जाँच को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड द्वारा उक्त परीक्षा को निरस्त कर पुनः आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ