अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब दरबार में बहिराणा साहिब की ज्योत जलाकर चंड उत्सव मनाया गया।
दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने बताया कि शाम को अजीत एण्ड पार्टी द्वारा बहिराणा साहिब की ज्योत जलाकर साईं झुलेलाल साहिब के भजन, पूजा अर्चना कर पजड़े गाये।
नानक गजवानी ने बताया कि अंत मे आरती व पल्लव पहनकर आने वाला 2024 वर्ष सबके लिए मंगलमय व सुखदायी हो कि प्राथर्ना कर प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मनोज झमनानी, किशोर विधानी, राजेश खटवानी, तुलसी रामचंदानी और सेवादारियों ने सेवाएं दी।
0 टिप्पणियाँ