Ticker

6/recent/ticker-posts

कड़ाके की सर्दी : सिंधी समाज के भामाशाहों द्वारा कंबल और ऊनी वस्त्र भेंट कर लगाए जाएंगे शिविर

कड़ाके की सर्दी : सिंधी समाज के भामाशाहों द्वारा कंबल और ऊनी वस्त्र भेंट कर लगाए जाएंगे शिविर

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
दानवीरों ने बढ़ाए सेवा के हाथ  सिंधी समाज के दानवीर, भामाशाह दीपक, पीतांबर होतचंदानी, हीरु, किशोर कलवानी हमेशा समय समय पर अपनी सेवाओं में अग्रसर रहते हैं, इसी क्रम में आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए उन्होंने ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। 

पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी महासचिव लक्ष्मण खेतानी सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी अध्यक्ष महेश खेतानी की देखरेख में भगवान होतचंदानी व भगवान कलवानी, लीलादेवी भगवानदास आवतानी की स्मृति में आवश्यकता वाले सवा तीन सौ कंबल और ऊनी वस्त्र भेंट कर सेवा शिविर लगाया जाएगा। 

शिविर संयोजक भरत आवतानी ने बताया इस बार सेवा का विस्तार करते कंबल हरिद्वार व जोधपुर के वृद्ध आश्रम में भी दिए जाएंगे, हरिद्वार में पंडित सतीश शर्मा के सहयोग से हर की पेड़ी पर जरूरतमंदों को कंबल बांटे जाएंगे।

जोधपुर में कंबल वितरण में सेवा देने वालो की टीम के साथ समाजसेवी अपली तोलानी के नेतृत्व में सेवा डोर टू डोर पहुंचाई जाएगी। भामशाहों ने कहा कि पूर्वजों बताए रास्तों पर चलकर मानव सेवा के कार्य को ही ज्यादा महत्व देते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ