जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। सरदारपुरा शहीद हेमू कालानी चौराहा स्थित सिंधी गुरु संगत दरबार में गुरु तेग बहादुर साहिब के महान शहीदी गुरु पर्व शहीदी सप्ताह पर गुरु मत समागम के उपलक्ष में सोमवार को भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया।
दरबार के भरत आवातानी ने बताया कि रागी सचिनसिंह करमजीतसिंह की अमृत वाणी से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर साप्ताहिक भावना हीरानंदानी के सानिध्य में सुखमनी का भी वाचन किया गया दरबार पदाधिकारी मुरली गंगवानी लक्ष्मण खेतानी राम तोलानी महेश खेतानी लखपत धनकानी लक्ष्मण शर्मा की देखरेख में संपन्न हुए।
इस कार्यक्रम में दरबार के श्रद्धालु राम गुरनानी सोनू छुगानी, रमेश जानियानी व अन्य श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ