Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूकता कार्यक्रम

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूकता कार्यक्रम

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशाली नगर स्थित राधा कुंज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने कहा कि बेटियो को पढ़ाना, उन्हे शिक्षित करना, कौशल निर्माण के लिए प्रेरित करना जरूरी हैं, ताकि वे परिवार को, समाज को, देश को सेवा दे सके । लायन मधु फतेहपुरिया ने कहा कि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा कर उनका जीवन स्तर सुधार कर समाज की मुख्य धारा में ला सकते हैं । 

लायंस क्विज की लायन अंशु बंसल ने कहा कि अपने आसपास की कच्ची बस्तियों में बालिकाओं को पढ़ाए एवम् स्कूल जाकर पढ़ने के लिए प्रेरित करे ।  लायन राजकुमारी पांडे ने कहा कि घर गृहस्थी से समय निकाल कर ग्रुप बनाकर नियमित रूप से इन्हे पढ़ा सकते हैं ।   

इस अवसर पर लायन विनिता सिंह, लायन मंजू गुप्ता, लायन प्रमिला राठौड़, लायन सुनीता शर्मा, लायन वीना तोतलानी, लायन जागृति केवलरमानी, लायन सुशीला राठोड़, लायन शैलेश बंसल, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन सीमा शर्मा, लायन प्रिया बंसल, लायन अमिता शर्मा, सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ