Ticker

6/recent/ticker-posts

नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी :15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार से आरम्भ

ग्राम विकास की भावना को प्राथमिकता से ले - ललित गोयल

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नव नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हुआ। अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी गांव में विकास कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए अपने कार्य का निर्वहन करें। नव नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी बैच 2023 के आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले ग्राम विकास अधिकारियों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमें अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू और नागौर जिलों के नव नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों ने भाग लिया।

पंचायत प्रशिक्षण केंद्र अजमेर की आचार्य सीमा गौड ने बताया कि 15 दिवसीय प्रशिक्षण में से 12 दिवसीय (क्लास रूम) तथा 3 दिवसीय ( क्षेत्र भ्रमण) के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारियों को पदीय कत्र्तव्यों, राजस्थान सरकार की विभिन्न महत्त्वपूर्ण योजनाओं, अन्तःविभागीय समन्वय, सामान्य वित्तीय और लेखानियम, महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधान, राज्य व केन्द्र सरकार के पोर्टल के माध्यम से योजना निस्पादन एवं मॉनिटरिंग व्यवस्था तथा निर्माण कार्य का निस्पादन किये जाने के लिए प्रक्रियाओं आदि के बारे में मुलभुत जानकारियां सैद्धान्तिक एवं प्रयोगिक ज्ञान नवनियुक्त बैच को दिया जाएगा।

नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी :15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार से आरम्भ

महात्मा गांधी नरेगा योजना के लोकपाल सुरेश सिंधी ने बताया कि आधारभूत प्रशिक्षण में ग्राम विकास अधिकारी बैच 2023 तथा अनुकम्पा नियुक्ति के तहत नियुक्त किये गये ग्राम विकास अधिकारियों को 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। 3 दिवसीय भ्रमण के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, महात्मा गाँधी नरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, वाटर शैड आदि योजनाओं की क्रियान्वति किए जाने के लिए विस्तृत जानकारी की प्रक्रिया, भौतिक कार्य का अवलोकन एवं रिकॉर्ड संधारण तथा एप के प्रयोग से योजनाओं की मॉनिटरिंग प्रावधान आदि की विस्तृत से जानकारी प्रदान की जाएगी। अतिरिक्त विकास अधिकारी श्री पुरूषोतम चौहान, श्री कर्ण सिंह जोधा तथा श्री नसरथ खान तथा श्री मुकेश काकाडी ने जानकारी दी। प्रशिक्षण के उपरान्त लिखित परीक्षा आयोजन कर मुल्यांकन किया जाएगा। निर्धारित न्यूनतम स्तर प्राप्त नहीं करने पर पुनःपरीक्षा देनी होगी। यदि फिर भी ग्राम विकास अधिकारी उत्र्तीण नहीं होते है तो सशुल्क प्रशिक्षण लेना होगा।

इन्होने दिया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल, महात्मा गांधी नरेगा योजना के लोकपाल सुरेश सिंधी, सेवानिवृत्ति आरएएस अधिकारी मुरारी लाल वर्मा, पंचायत प्रशिक्षण केंद्र आचार्य सीमा गोड़, अतिरिक्त विकास अधिकारी करण सिंह जोधा, मुकेश काकानी, नसरत खान, पुरूषोतम चौहान ने प्रशिक्षण के दौरान जानकारी उपलब्ध करवाई। प्रशिक्षण  कै दौरान मनोहर सिंह चौहान व दिलबाग सिंह ने प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्थाओं को संभाला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ