Ticker

6/recent/ticker-posts

पेंशनर्स का शत-प्रतिशत वार्षिक सत्यापन

पेंशनर्स का शत-प्रतिशत वार्षिक सत्यापन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सत्र 2023-24 में पेंशनर्स का शत-प्रतिशत वार्षिक सत्यापन करने के निर्देश शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदान किए गए हैं।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में जिले में 2023-24 में 53.29 प्रतिशत पेंशनर्स का ही वार्षिक सत्यापन हुआ है। इसमें 53.42 प्रतिशत ग्रामीण एवं 52.09 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के है। राज्य सरकार द्वारा पेशनर्स के सत्र 2023-24 का वार्षिक सत्यापन की अंतिम तिथिं 31 दिसम्बर, 2023 निर्धारित की गई है। निरंतर शत-प्रतिशत पेंशन भौतिक सत्यापन के निर्देशित किए जाने उपरान्त भी गुरूवार तक कुल एक लाख 55 हजार 21 पेंशनर्स सत्यापन के लिए लंबित है।

उन्होंने बताया कि सत्र 2023-24 में भी यदि दिसम्बर 2023 तक सत्यापन पूर्ण नहीं होता है तो जनवरी माह से इनका सत्यापन पूर्ण नहीं हुआ होगा। ऎसे पेंशनर्स का भुगतान नहीं किया जाएगा। वार्षिक सत्यापन से शेष रहे सत्र 2023-24 के पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन से शेष प्रकरणों का 31 दिसम्बर 2023 तक शत-प्रतिशत सत्यापन करवाए जाने के निर्देश प्रदान किए। इसकी पुनः समीक्षा 7 दिवस उपरान्त की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ