Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व डायबिटीज दिवस फायबर युक्त आहार लेना व वायु प्रदूषण से बचना जरूरी

विश्व डायबिटीज दिवस फायबर युक्त आहार लेना व वायु प्रदूषण से बचना जरूरी

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
विश्व डायबिटीज दिवस 14 नवम्बर को अजयमेरु डायबिटीज सोसायटी ने डाईविटीज के प्रति नागरिकों को जागरूक करते हुए गुब्बारों का झुंड आकाश में छोड़ कर ब्ल्यू विलय सर्विस बनाया।  सभी नागरिको को डायबिटीज जनजागरण हेतु सेट की पर वितरण किया गया।

इसके अलावा इस दिन पर्यावरण प्रदूषण से डाईबिटीज रोगी को होने वाले नुकसानों पर चर्चा कार्यक्रम भी वैशालीनगर स्थित जैननेक्स्ट होटल में आयोजित किया गया ।  प्रतिवर्ष की भाँति विशाल निशुल्क मधुमेह जांच व चिकित्सा शिविर 19 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।

अजयमेरु डायबिटीज सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रजनीष सक्सेना ने बताया कि फायबर युक्त आहार नहीं लेने, व्यायाम नहीं करने से डायबिटीज के रोगी बढ रहे है। इसे गंभीर मानते हुए ही डायबिटीज से बचाव  वर्ल्ड डायबिटीज फेडरेशन का ध्येय वाक्य अपने रिस्क को जाने और उससे बचने के लिये अपने प्रयास जाने । सक्सेना ने आई.सी.एम. आर. इंडिया की स्टडी पर प्रकाश डाला। इस स्टडी के अनुसार आज भारत में 10 करोड़ से अधिक तीन करोड से अधिक भी डायबिटीज की स्थिति में है। जबकि 50 फीसदी लोगो में डायबिटीज के प्रति जागरूकता ही नहीं है। जागरूकता अभिमान चलाते रहने की सख्त जरूरत है ।  क्योंकि डायबिटीज रोगियों को दिल की बीमारी होने की संभावना अंधेपन का खतरा 4 गुणा बढ़ जाता है। पैरों के कटने की संभावना करीब 50 गुणा अधिक होती है। प्रत्येक 20 सेकंड में एक व्यक्ति का पैर डायबिटीज के कारण काटना पड जाता है। कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका के पूर्व स्थानीय प्रभारी वीरेंद्र आर्य ने भी संबोधित किया । सेमिनार में डॉ. कुणाल कोहली ने डायबिटीज होने के कारणों पर प्रकाश डाला। सेमिनार में अनेक चिकित्सकों जिनमें डॉ. मेलवाल, डॉ. नन्दलाल, डॉ. मुकेश माथुर, डॉ. प्रवीन परिहार, डॉ. बी. एस. गुप्ता, केम्प संयोजक योगेन्द्र टाक. पुष्पेन्द्र, लायन आभा गांधी, राजेंद्र गांधी सहित अन्य मौजूद थे ।  अन्त में धन्यवाद सोसायटी के महासचिव सी.पी. कटारिया ने किया।

निशुल्क शिविर 19 को

अजयमेरू डायबिटीज सोसायटी के महासचिव सी पी कटारिया ने बताया कि एक दिवसीय निःशुल्क जाँच शिविर 19 नवम्बर भजनगंज स्थित सक्सेना डायबिटीज केयर सेन्टर पर प्रातः 9 बजे से 12 बजे के मध्य लगाया जायेगा। इस शिविर में निशुल्क मधुमेह जांच, ब्लडप्रेशर, पैरों में खून के दौरान की ए.बी.आई जाँच, पैरों में नसों की संवेदना के लिये बायोचिसियोमीटर जाँच किडनी की पैरामीटर आदि जांच आवश्यकतानुसार की जाएगी तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सलाह दी जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ