Ticker

6/recent/ticker-posts

सतरंगी सप्ताह के छठे दिन महिला रैली-मार्च आयोजित

सतरंगी सप्ताह के छठे दिन महिला रैली-मार्च आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव-2023 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए संपूर्ण जिले में आयोजित किए जा रहे स्वीप गतिविधि के अंतर्गत सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सप्ताह के छठे दिन महिला रैली-मार्च आयोजित की गई। इसमें नारंगी रंग की थीम रही। 

जिला स्वीप के नोडल अधिकारी ललित गोयल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित के द्वारा समस्त महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्मिकों, काॅलेज शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों कार्मिकों, एनसीसी के कैडेट्स एवं 500 से अधिक महिलाओं मतदाताओं को संबोधित किया। उन्होंने आगामी 25 नवम्बर को बूथ अवेयरनेस ग्रुप तथा मतदाता जागरुकता मंच के सदस्यों को सक्रिय भूमिका समाज में निभाने तथा अपने घरों के आसपास रहने वाले परिवार के सभी सदस्यों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने एवं मतदान करवाने के लिए आग्रह किया। जिले के अधिकांश मतदाताओं को उनकी वोटर स्लिप भेजी जा चुकी है । अतः समस्त मतदाता शनिवार को प्रातः 7 बजे से 6 बजे के मध्य आवश्यक रूप से मतदान करें । 


उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को प्रेरित करने वाली सुंदर रंगोली का निर्माण भी किया गया । डाॅ. भारती दीक्षित द्वारा सभी मतदाताओं को शपथ दिलवाकर रैली को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। यह रैली सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय से ब्यावर रोड, गोल चक्कर, केसरगंज के विभिन्न बाजारों, नर्सिंग होम के सामने से होती हुई पुनः राजकीय महाविद्यालय पर विसर्जित हुई। सम्पूर्ण कार्यक्रम में नारंगी रंग के परिधानों को पहनकर महिलाओं ने संपूर्ण मार्ग में जोर-शोर से नारे लगाकर वोट डालने के लिए आम जनता से आह्वान किया । 

इस कार्यक्रम में जिला परिषद की अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी तारामती वैष्णव, राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. मिलन कुमार यादव, सीडीपीओ विमलेश डेटानी, जिला स्वीप कार्यक्रम नोडल प्रभारी डाॅ. राकेश कटारा, स्वीप सहायक सचिव दर्शना शर्मा, काॅलेज इलेक्टरल लिटरेसी क्लब प्रभारी रीना व्यास, डाॅ. समीक्षा वर्मा, सुरेंद्र सिंह के साथ-साथ राजकीय महाविद्यालय के समस्त शिक्षा अधिकारी एवं स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ