Ticker

6/recent/ticker-posts

संस्कारवान बेटियों से परिवार का हित - गर्ग

संस्कारवान बेटियों से परिवार का हित - गर्ग

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के उपप्रांतपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग ने कहा कि संस्कारवान बेटियो से दो परिवारों का जुड़ाव एवम् कल्याण होता हैं । बेटी है तो कल है, बेटी है तो हर पल है। बेटियों को बचपन से ही शिक्षा और संस्कार के साथ सुपोषण व सुरक्षा देकर हम समृद्ध राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। गर्ग लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा आयोजित संस्कारवान बेटियां शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । 

बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि शिविर में बेटियो को संस्कार निर्माण के लिए टिप्स दिए गए । इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे ने कहा कि बेटियों को संस्कारित बहू बनाने के संस्कार देने चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले के जमाने में जब बेटी के ससुराल में झगड़ा होता था तो बेटी अपने पिता के घर तार भेजती थी, जब तक तार पहुँचता था, तब तक झगड़ा सुलझ जाता था। आज के जमाने में बेटी की ससुराल में अनबन होती है, तो वह अपने माता-पिता को फोन करती है। माता-पिता तुरन्त आते है और अपनी बेटी का साइड लेते हैं। माता-पिता को अपनी बेटी का घर कैसे बसाना चाहिए ताकि दोनों परिवार का समाज में आदर्श स्थापित हो । क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला ने कहा कि बेटी को इस तरह से संस्कारित करना चाहिए कि वह जहाँ जाए, वहाँ की होकर रह जाए। अगर घर-परिवार में जाने के बाद कोई कठिनाई आ रही है, थोड़ी बहुत असुविधाएँ हैं, उनको बर्दाश्त करने की सीख देनी चाहिए। 

कार्यक्रम में सचिव लायन तरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन चरण प्रकाश गुप्ता, लायन वीरेंद्र कुमार पाठक, लायन विजय शंकर अग्रवाल, लायन अजीत सिंह मोगा, लायन राकेश वर्मा, लायन पी पी अग्रवाल, लायन सीमा पाठक, लायन सरोज महावर, लायन नवीना, लायन उमा मिश्रा, लायन हीरामणि पाठक, लायन रेनू यादव, लायन उमा शर्मा, लायन सरिता निरंकारी, लायनेड तारा अग्रवाल, लायनेड वंदना आर्य, लायन डॉक्टर सरला महावर  , लायन एड आशा अग्रवाल, लायनेड मीना गुप्ता, लॉयनेड शशि अग्रवाल आदि ने शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ