Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में हुआ शान्तिपूर्वक मतदान संपन्न

जिले में हुआ शान्तिपूर्वक मतदान संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव-2023 के मतदान दिवस शनिवार को जिले में शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। 

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतदान प्रक्रिया शनिवार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गई। जिले में प्रातः 7 बजे से मतदान समस्त 1950 बूथों पर आरम्भ हुआ। प्रातः 9 बजे तक जिले में 9.04 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ में 7.93, पुष्कर में 10.25, अजमेर उत्तर में 7.32, अजमेर दक्षिण में 8, नसीराबाद में 12, ब्यावर में 9.62, मसूदा में 7.37 तथा केकड़ी में 8 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रातः 11 बजे तक जिले में 23.43 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ में 25.13, पुष्कर में 25.49, अजमेर उत्तर में 20.46, अजमेर दक्षिण में 20.42, नसीराबाद में 29, ब्यावर में 23.79, मसूदा 20.14 तथा केकड़ी 21.6 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे तक जिले में मतदान प्रतिशत 37.17 रहा। विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ में 36.13, पुष्कर में 40.6, अजमेर उत्तर में 34.34, अजमेर दक्षिण में 33.42, नसीराबाद में 40, ब्यावर में 37.44, मसूदा में 35.85 तथा केकड़ी में 38.83 प्रतिशत मतदान हुआ।  अजमेर जिले में दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 52.65 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ में 55.24, पुष्कर 52.74, अजमेर उत्तर में 48.6, अजमेर दक्षिण मेें 47.47, नसीराबाद में 57.82, ब्यावर में 52.59, मसूदा में 49.09, केकड़ी में 53.84 प्रतिशत मतदान हुआ। 

उन्होंने बताया कि अजमेर सांय 5 बजे तक जिले में मतदान प्रतिशत 65.60 रहा। विधानसभ क्षेत्रा किशनगढ़ में 68.68, पुष्कर में 68.27, अजमेर उत्तर में 61.57,  अजमेर दक्षिण में 60.42, नसीराबाद में 69.8, ब्यावर में 64.11, मसूदा में 63.16 तथा केकड़ी 67.35 प्रतिशत मतदान रहा। 

ट्रान्सजेण्डर ने किया शत प्रतिशत मतदान

उन्होंने बताया कि जिले में पंजीकृत समस्त ट्रांसजेण्डर मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान कर मिसाल कायम की। अजमेर उत्तर 15 में से 13 ने मतदान किया। यहां 2 मतदाताओं सलीम बाई और कोमल बाई की मृत्यु हो गई थी। विधानसभा क्षेत्रा नसीराबाद के 3, किशनगढ़ के 2 तथा अजमेर दक्षिण, पुष्कर, केकड़ी एवं ब्यावर के एक-एक ट्रांन्सजेण्डर ने मतदान किया। समस्त मतदान करने वाले ट्रांसजेण्डर्स को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकतन्त्रा में निष्ठा और विश्वास को सुदृढ़ करने  के लिए प्रमाण पत्रा जारी किए गए है। 

दिव्यांग मतदान प्रतिशत रहा 84.57

उन्होंने बताया कि जिले के कुल 20 हजार 899 दिव्यांगों में से 17676 ने मतदान किया। यह 84.578 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्रा अजमेर उत्तर के 1316 में से 932, अजमेर दक्षिण के 1427 में से 904, नसीराबाद के 2404 में से 1909, पुष्कर के 2912 में से 2448, किशनगढ के 2823 में से 2500, मसूदा के 3819 में से 3398, केकड़ी के 4262 में से 3854 तथा ब्यावर के 1936 में से 1731 ने मतदान किया।

चुनावी झलकियां

उन्होंने बताया कि जिले में महिला मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा। किशनगढ़ स्थित मतदान केन्द्र की तस्वीर लोकतन्त्रा में महिलाओं की मजबूत सहभागिता को दर्शा रही है। सभी महिला प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर महिला मतदान कर्मियों ने लोकतन्त्रा के पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही दिव्यांग जनों में भी खास उत्साह देखने को मिला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघसूरी स्थित मतदान केन्द्र पर 73 वर्षीय दिव्यांग छोटी देवी ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। महात्मा गांधी माॅडल स्कूल नसीराबाद स्थित मतदान केन्द्र पर प्रथम बार मतदान करने पर गुंजन अरोड़ा एवं पुनित अरोड़ा ने हर्ष व्यक्त किया। दोनों ने कहा कि लोकतन्त्रा में अपना दायित्व पूर्ण करने पर देश के सजग नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निर्वहन कर गौरवान्वित महसूस किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ