Ticker

6/recent/ticker-posts

आकर्षक रंगोली बना दिया मतदान का संदेश

आकर्षक रंगोली बना दिया मतदान का संदेश

मतदान जागरूकता कार्यक्रम

अजमेर (अजमेर Already)। वैशालीनगर स्थित अरबन हाट बाजार में चल रहे दीपोत्सव मेले में आकर्षक रंगोली बना कर 25 नंवबर को मतदान करने का संदेश दिया । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा विधान सभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने एवम् लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने के लिए आज स्वीप कार्यक्रम के तहत  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि जिला परिषद के जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशानुसार दीपोत्सव मेले में आने वाले दर्शकों, खरीददारों, विक्रेताओं एवम् स्टाफ को मतदान करने के लिए प्रेरित किया । साथ ही आमजन  को मतदान करने एवम् कराने के लिए जागरूक किया । सभी उपस्थित जनों को स्वीप प्रकोष्ठ की सदस्य मीना शर्मा ने शपथ ग्रहण कराते हुए मतदान करने का संकल्प दिलाया । भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया के विद्यार्थियों सोनू, आयुषी, रिद्धि सिद्धि, हार्दिक, मोनू, रितिका, तपस्या, राजवीर ने आकर्षक रंगोली बनाई । जिस पर मतदान करने की अपील के संदेश लिखे थे । लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के लिए अपने अधिकार का उपयोग करे । इसके लिए अपने 12  पहचान दस्तावेजों में से किसी एक का उपयोग कर 25 नवंबर को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक मत देने अवश्य जाए । सभी मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग बिना किसी लोभ , लालच और डर के अपने वोट का विवेकपूर्ण इस्तमाल कर मतदान के लिए आह्वान किया । 

इस अवसर पर लायन राजकुमारी पांडे , लायन अमिता शर्मा, लायन सुशीला राठोड़, लायन मंजूबाला गुप्ता, लायन रेणु शर्मा, लायन संगीता झा, लायन सुनीता शर्मा, लायन राजेंद्र गांधी,  सहित अन्य सदस्य एवम् क्षेत्रीय लोग मौजूद थे । अर्बन हाट बाजार के वरिष्ठ प्रबंधक दौलतसिंह खंगारोत  ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ