Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदान संदेश : दिव्यांग जनों ने निकाली ट्राई साइकिल रैली

मतदान संदेश : दिव्यांग जनों ने निकाली ट्राई साइकिल रैली

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग द्वारा मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत वैशालीनगर स्थित बधिर विद्यालय से ट्राई साइकिल रैली निकाली गई । 
मतदान संदेश : दिव्यांग जनों ने निकाली ट्राई साइकिल रैली

रैली को संभागीय आयुक्त सी आर मीणा, सामाजिक न्याय विभाग के प्रफुल्ल चोबीसा, बेटी बचाओ की प्रांतीय अधिकारी लायन आभा गांधी, जिला यूथ आइकन रवि बंजारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली वैशालीनगर होते हुए नई चौपाटी पहुंची। रैली में मतदाता साक्षरता क्लब, लायंस क्लब पृथ्वीराज, बधिर विद्यालय, मीनू मनोचिकत्सक स्कूल, शुभदा स्कूल के प्रतिभागियों ने भाग लिया । आगे आगे ट्राई साइकिल में दिव्यांग मतदाता सवार थे । पीछे मतदान करने की अपील के संदेश लिखी तख्तियां लेकर बच्चे, अभिभावक, स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य, शाला स्टाफ सहित अन्य लोग चल रहे थे । 

रैली में राकेश कटारा, मीना शर्मा, वीना अग्रावत, राजेंद्र गांधी, राकेश द्विवेदी,  संत कुमार सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने संभाग के सभी मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए अधिक से अधिक मतदान कर एवम् करा कर लोकतंत्र का गौरव बढाने का आह्वान किया । 25 नंवबर को विधानसभा चुनाव में प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक अपने 12 पहचान दस्तावेजों में से एक का उपयोग कर मतदान अवश्य करे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ