Ticker

6/recent/ticker-posts

गली-गली वोट थीम पर निकाली मतदाता रैली

गली-गली वोट थीम पर निकाली मतदाता रैली

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर्स शिवाक्षी खाण्डल के निर्देशानुसार शनिवार को गली-गली वोट थीम पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भाग संख्या 62 से 66 तक के क्षेत्र में रैली का आयोजन डीएवी स्कूल से किया गया। रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली केसरगंज गोल चक्कर, सब्जी मंडी, बैरवा बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, लोधों का बाड़ा, झूलेलाल चौक, आशागंज, सीता गौशाला, राजेंद्र स्कूल, शनि मंदिर, चांद बावड़ी, विरजानंद स्कूल, बाबू मोहल्ला होते हुए जैन मोहल्ला तक निकाली गई। इसमें डीएवी स्कूल केसरगंज के विद्यार्थियों के साथ शिक्षक दिलीप, राकेश, शारीरिक शिक्षक साधना के साथ संबंधित क्षेत्र के बीएलओ सुरेश, सतीश वर्मा, अनीता गौड, मधु गोयल, प्रिया बंसीरामानी, अंशु दास तथा आशा सहयोगिनी मोहिनी ने सुपरवाइजर महेंद्र कुमार के नेतृत्व में भाग लिया। रैली का विशेष आकर्षण मतदान के लिए वितरित किए गए 500 मतदान आग्रह पत्र थे। इसमें 25 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान के लिए आग्रह किया गया है।  वोट वॉल पर सभी मतदाताओं के मतदान संकल्प के लिए हस्ताक्षर करवाए गए। सुपरवाइजर श्री महेंद्र कुमार ने मतदान के लिए सभी को शपथ दिलवाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ