Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 25 नवम्बर 2023 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आज राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर में स्वीप कार्यक्रम रखा गया ।  

बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि मिलिट्री स्कूल के प्राचार्य  अमरदीप सिंह द्वारा सभी स्कूल स्टाफ़ और छात्रों को और उनके परिवार को मतदान हेतु शपथ ग्रहण करवाई गई । साथ ही आह्वान किया गया कि सभी केवल शपथ ही नहीं ले बल्कि उस पर पूर्ण रूप से अमल कर अपने एक एक वोट को मतदान में बदल कर एक स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना करें  ।  कार्यक्रम में स्वीप टीम से पधारी श्रीमती मीना शर्मा और हमारे जिला आइकन रवि बंजारा ने भी लोकतंत्र की गरिमा हेतु  उपस्थित जनों को अपने आसपास के लोगो, रिश्तेदारों, मिलने वालो को मतदान कराने के लिए संकल्प दिलाया ।  कार्यक्रम में मिलिट्री स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी मेजर अजय देशपांडे , मेडिकल अधिकारी प्रदीप सोनी ओर शिक्षा प्रभारी अधिकारी एन गोपाल और स्कूल के समस्त स्टूडेंट्स व स्टाफ़ मौजूद रहे । स्वीप प्रकोष्ठ की सदस्य मीना शर्मा ने मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य बारह पहचान पत्रों का उपयोग कर मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित किया ।  लेफ़्टिनेंट कर्नल अमरदीप सिंह ने इस तरह के कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की और अपना पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ