Ticker

6/recent/ticker-posts

केरिपुबल में किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

उपस्थितजनो को मतदान की दिलाई शपथ

केरिपुबल में किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
केंद्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, ग्रुप केन्द्र- प्रथम, के परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अजमेर, जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर के तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

बेटी बचाओ की प्रांतीय अधिकारी लायन आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों को लोकतंत्र की गरिमा के लिए 25 नवंबर को मतदान करने की शपथ दिलाई गई । जिसमे स्वीप टीम की सदस्य  मीना शर्मा एवं जिला यूथ आइकन  रवि बंजारा का सहयोग रहा । इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें  मोहन प्रकाश, कमाण्डेंट,  एस. संतोष, उप कमाण्डेंट एवं बल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर कमाण्डेंट मोहन प्रकाश ने केरिपुबल के समस्त अधिकारियों, जवानों एवं समस्त अजमेर शहर के मतदाताओं को यह आह्वान किया कि देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता अपने मत का इस्तेमाल बिना किसी डर, भय, लोभ, लालच, जाति के दबाव के बिना अपने मताधिकार का पूर्ण उपयोग करें ।  विधानसभा चुनाव में सुबह 07 बजे से सांयकाल 06 बजे तक अपने 12 दस्तावेजों में से किसी भी एक दस्तावेज का उपयोग कर मतदान करने बूथ पर अवश्य जायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ