अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन द्वारा संस्कार दिवस मनाए जाने की घोषणा से अजमेर के विभिन्न क्लब्स द्वारा संस्कार निर्माण पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि भारतीय संस्कृति एवं संस्कार पूर्ण रूप से वैज्ञानिक कसौटी से कसे हुये जीवन शैली को अत्यन्त सुगम बनाने की शक्ति रखते हैं । इसी संदर्भ में उपप्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री के जन्मदिन को संस्कार निर्माण दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं ।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा भजनगंज स्थित गायत्री मंदिर में हवन पूजन किया गया । जिसमे लायन सीमा शर्मा, लायन राजकुमारी पांडे, लायन अंशु बंसल, लायन विनिता सिंह, लायन ममता विश्नोई, लायन जागृति केवलरमानी सहित अन्य उपस्थित थे ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा तेलीपाड़ा स्थित कच्ची बस्ती में कार्यक्रम किया गया, जिसके तहत बाल संस्कार शिविर में बच्चो को संस्कार निर्माण पर विस्तार से बताया गया । इस अवसर पर बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, लायन सुनील शर्मा, लायन विनय गुप्ता सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे । लायन बीना तोतलानी द्वारा बाड़ी घाटी स्थित कॉलोनी के बच्चो को बडो का आदर सम्मान करने का कर्तव्य बोध कराया । रोजाना माता पिता गुरु के चरण स्पर्श करे ।
लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा धोलाभाटा स्थित आयुशक्ति स्थल पर आर्यसमाज के तत्वावधान में सोमरत्न आर्य द्वारा हवन कराया गया । जिसमे क्लब अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला, सचिव लायन तरुण अग्रवाल, लायन वंदना आर्य सहित सभी उपस्थितजनो ने आहुतियां दी । लायन विनिता सिंह द्वारा श्रीनगर रोड स्थित मंदिर में तुलसी विवाह का आयोजन कर बच्चो में बाल संस्कार प्रदान किए। जीवन में तुलसी, पीपल, आवला, बड़, नीम जैसे पूजनीय एवम् लाभदायक पोधो का महत्व बताया ।
0 टिप्पणियाँ