Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रतिस्पर्धा में रमेशचंद्र अग्रवाल ने सबसे सस्ता समाचार पत्र उपलब्ध करवाया : शराफत हुसैन

जयंती के अवसर पर विख्यात पत्रकार रमेशचंद्र अग्रवाल को किया नमन

प्रतिस्पर्धा में रमेशचंद्र अग्रवाल ने सबसे सस्ता समाचार पत्र उपलब्ध करवाया : शराफत हुसैन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)
अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट एवं जन सेवा समिति के पदाधिकारियों शराफत हुसैन घोसी और संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने विख्यात पत्रकार स्व. रमेश चन्द्र अग्रवाल की जयंती के अवसर पर बताया कि समाचार पत्रो की प्रतिस्पर्धा के समय में भास्कर ग्रुप के चेयरमेन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल ने अपने समाचार पत्र की दर न्यूनतम रखते हुए पाठको को सस्ती पर पर समाचार पड़ने का अवसर प्रदान किया इससे अन्य समाचार पत्रों को भी पाठको के लिए अपने समाचार पत्र की दर कम करनी पड़ी थी।

रमेश लालवानी ने बताया कि विख्यात पत्रकार रमेश चन्द्र अग्रवाल के समाचार पत्र के गुजराती में दिव्य भास्कर, अंग्रेजी में डीएनए, रेडियो चैनल मॉय एफएम, डीबी डिजीटल सहित 65 समाचार पत्र, 4 भाषाओ में 13 राज्यो से 19 मिलियन पाठको सहित 17 एफ एम रेडियो भी संचालित है। रमेश चन्द्र अग्रवाल का जन्म 30 नवम्बर 1944 को झांसी में हुआ था और निधन 12 अप्रेल 2017 को अहमदाबाद हवाई अडडे पर हुआ था। 

स्वर्गीय रमेशचंद्र अग्रवाल को वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी, मानमल गोयल, शराफत हुसैन घोसी, रमेश लालवानी, अनवर हुसैन घोसी,सरदार बलबीर सिंह, गुणवन्त राहुल, सिस्टर कैरोल गीता, बदरुद्दीन कुरेशी, लत्ता भैरूमल बच्चानी, गोविन्द लालवानी, सोनी गुणवन्त राहुल, किशोर विधानी, राजेश झूरानी आदि नमन किया।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ