अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा आम चुनाव-2023 में लोकतंत्र के महापर्व में समस्त ट्रान्सजेण्डर के द्वारा मतदान किया गया। समस्त ट्रान्सजेण्डर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता द्वारा मतदान करने पर प्रमाण पत्र जारी किए गए।
जिले में पंजीकृत समस्त ट्रांसजेण्डर मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान कर मिसाल कायम की। अजमेर उत्तर 15 में से 13 ने मतदान किया। यहां 2 मतदाताओं सलीम बाई और कोमल बाई की मृत्यु हो गई थी।
विधानसभा क्षेत्रा नसीराबाद के 3, किशनगढ़ के 2 तथा अजमेर दक्षिण, पुष्कर, केकड़ी एवं ब्यावर के एक-एक ट्रांन्सजेण्डर ने मतदान किया। समस्त मतदान करने वाले ट्रांसजेण्डर्स को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकतन्त्रा में निष्ठा और विश्वास को सुदृढ़ करने के लिए प्रमाण पत्र जारी किए गए है।
जिले के संस्थान सीफार सेंटर फाॅर रिसर्च एंड एडवोकेसी के प्रभारी आनंद मोटिश द्वारा समस्त तृतीय लिंग के मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर प्रमाण पत्र सुपुर्द किए गए।
0 टिप्पणियाँ