Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन दिवसीय संत कंवरराम साहिब बरसी महोत्सव हुआ समापन

तीन दिवसीय संत कंवरराम साहिब बरसी महोत्सव हुआ समापन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
संत कंवरराम साहिब का तीन दिवसीय बरसी महोत्सव का समापन सोमवार को सुबह हुआ।

प्रवक्ता प्रकाश जेठरा ने बताया कि रविवार को तीसरे दिन भी शाम 7.30 बजे संत कंवरराम की आरती अशोक सोनी एंड पार्टी द्वारा की गई । आरती में संत कंवरराम मंडल के अध्यक्ष नरेश शाहनी भगत, जय किशन लख्यानी, विजय साहनी, कंवलप्रकाश किशनानी, महेंद्र कुमार तीर्थानी, पुरुषोत्तम आसवानी, लालचंद बुलचंदानी,  किशन बुलचंदानी, नानक गजवानी,मोहन तुलसियानी, एच के टेकचंदानी, जयप्रकाश मंघाणी, जी डी वरिंदानी,के जे ज्ञानी आदि सिंधी समाज के लोग उपस्थित थे । दोपहर 1 बजे से संत कंवरराम धर्मशाला पड़ाव में आम भंडारे का अयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की ।  रात्रि 8:00 बजे से 9 बजे तक अशोक सोनी एंड पार्टी  तथा 9.00 बजे से 9.30 तक घनश्याम भगत एंड पार्टी  9.30 से 11.30 बजे तक कोटा से आए भगत लख्मीचंद एंड पार्टी द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए । तथा 11.30 से पुणे से आए अनिल रायसिंघानी एंड पार्टी द्वारा संत कंवरराम के भजनों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे  "कोसा कुंवर खड़ी हलियो साई संत कवरराम जा"..... " चरियो आहिया चरियो साई कंवरराम जो".... गाए गए । सोमवार को सुबह 5.00 बजे से 7.00 बजे तक भगत लख्मीचंद एंड पार्टी द्वारा भोग एवम पल्लव प्रार्थना के साथ वरसी महोत्सव का समापन हुआ। ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ