Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : गुरु नानकदेव का तीन दिवसीय प्रकाश पर्व मनाया

जोधपुर : गुरु नानकदेव का तीन दिवसीय प्रकाश पर्व मनाया

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधी समाज की ओर से शहीद हेमू कालानी चौराहे के समीप स्थित सिंधी गुरु संगत दरबार में 25 नवंबर से 3 दिवसीय गुरु नानकदेव का प्रकाशपर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा से मनाया गया। 

दरबार के भरत आवतानी ने बताया कि सुबह 11 बजे भजन गायक भगत रामभल्ला के सन्निधिय में सुखमणि साहब का पाठ व कीर्तन किया गया। सुबह भगत राम भल्ला, भावना हीरानंदानी की मौजूदगी में गुरु को भोग अर्पित कर शबद कीर्तन हुए। इसी क्रम में 1:30 बजे सामूहिक अरदास उपरांत लंगर सेवा की गई । 

दरबार के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण खेतानी, मुरली गंगवानी, राम तोलानी, गोपी भाई जनवानी, प्रभु ठारवानी, वासुदेव खेतानी, रमेश खेतानी, प्रदीप तोलानी, पूनम मोतयानी, रमेश रामनानी, मदन आईदासानी, दीपक मोहनानी, नरेंद्र बुधवानी, दौलत धनकानी, महेश खेतानी,लखपत धनकानी, विजय मंगानी, हेमंत जानियानी, दीपक मोरदानी, लक्ष्मण शर्मा, नरेंद्र फितानी, राजू संभवानी, किशोर चंगुलानी, नारायण सोनी, कमलेश लिमानी, भरत पहलवानी, राम गुरनानी, सोनू छुगानी सहित समस्त दरबार सेवादारों द्वारा संचालित आयोजन में मौजूद थे। इस अवसर पर  गुरुद्वारा में डिजिटल लाइटों द्वारा रोशनी की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ