Ticker

6/recent/ticker-posts

दिव्यांग कार्मिकों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुक्रवार को हुआ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा आम चुनाव-2023 में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विशेषयोग्यजन की सहभागिता के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक विशेष मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। इसमें मतदान दल के समस्त कार्मिक दिव्यांग होंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अभिषेक ने बताया कि दिव्यांग कार्मिकों की प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को राजकीय सावित्री विद्यालय मेें किया गया। इसमें 128 दिव्यांग कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जिन दिव्यांग कार्मिकों को चुनाव कार्य में समस्याएं थी। उनकी परिवेदनाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थल पर ही विशेष योग्यजन प्रकोष्ठा के प्रभारी प्रफुल्ल चन्द चौबीसा द्वारा सुनवाई कर जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराकर निस्तारण कराया गया। इसकी जानकारी सम्बन्धित दिव्यांग कार्मिक को प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में इसका विशेष ध्यान रखा गया है कि ऎसे दिव्यांग कार्मिक जिनकी दिव्यांगता अधिक है या जिनकों अधिक कठिनाईयॉ है। उन्हें चुनाव ड्यूटी में प्रशिक्षण उपरान्त राहत प्रदान की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ