Ticker

6/recent/ticker-posts

राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय में हुआ दूरबीन द्वारा कान का सफल ऑपरेशन

राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय में हुआ दूरबीन द्वारा कान का सफल ऑपरेशन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर के ईएनटी चिकित्सक डॉ. अभिषेक कुमावत द्वारा कान के पर्दे का दूरबीन द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। इस तरह का जटिल ऑपरेशन चिकित्सालय में प्रथम बार सम्पन्न किया गया। चिकित्सालय में अब यह सुविधा आमजन के लिए उपलब्ध रहेगी।

राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय, आदर्श नगर के अधीक्षक डॉ. राकेश पोरवाल ने बताया कि हाल ही में पीजी कोर्स पूर्ण कर इस चिकित्सालय में नवपदस्थापित ईएनटी चिकित्सक डॉ. अभिषेक कुमावत द्वारा मरीज सुगना रावत पत्नि श्री महेन्द्र सिंह रावत, उम्र 25 वर्ष निवासी- भवानीखेड़ा नसीराबाद का कान के पर्दे का दूरबीन द्वारा सफल ऑपरेशन किया। इस प्रकार का जटिल ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज स्तर के चिकित्सालयों में होना संभव है। जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी.बी. सिंह की अनुमति से यह शल्य क्रिया सम्पादित की गई। चिकित्सक व उनकी टीम ने संसाधनों की कमी के बावजूद दूरबीन द्वारा कान का सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद मरीज को 2-3 दिन तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया। अब मरीज पूर्णतया स्वस्थ है। मरीज को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि ईएनटी चिकित्सक डॉ. अभिषेक कुमावत के साथ निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ. संजय भागर्व, नर्सिग ऑफिसर अनिता मिश्रा एवं रूबिया, भागचन्द, जितेन्द्र आदि स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

मरीज एवं परिवार का कहना है कि मरीज के कान में पस निकलने के कारण मरीज करीब 5-6 साल से परेशान थे। कई जगह दिखाया लेकिन कोई लाभ नही हुआ। सैटेलाईट हॉस्पीटल में ईएनटी डॉ. अभिषेक कुमावत को ओपीडी में दिखाया था। उन्होंने सभी प्रकार की जांचे कर ऑपरेशन की सलाह दी थी। डॉक्टर द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ