Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधियत बाल मेले का किया गया आयोजन

सिंधियत बाल मेले का किया गया आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजयनगर स्थित पार्वती उद्यान में राष्ट्रीय जन सेवा समिति द्वारा विशाल सिन्धियत बाल मेले का आयोजन किया गया।

संस्था के संस्थापक नानक गजवानी ने बताया कि राष्ट्रीय जन सेवा समिति व महिला जाग्रति मंच के सयुक्त तत्वावधान में मेले लगाया गया। इस बार स्कूलों की छुट्टियों के कारण बच्चों के मनोरंजन के लिए यह मेला लगाया गया।

राष्ट्रीय जन सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज झामनानी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बच्चो के मनोरंजन के लिए झूले लगाये गए व पानी पताशे, भेलपुरी, चाउमीन, छोला डबल, पेस्ट्री, पेटीज, क्रीम रूल, समोसा, कचौड़ी, दाल पकवान, पापकार्न, गुड़िया के बाल, गुब्बारे, कॉफी, कुरकरे व अन्य स्टाले लगाई गई। बच्चो ने खुले मंच पर  ने गीत गाये, पोएम, हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र सुनाया व नृत्य किया जिन्हें समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंत मे लक्की ड्रा द्वारा 10 जनों को गिफ्ट पैक दिया गया।

कार्यक्रम में रमेश लखानी, नानक गजवानी, मनोज झामनानी, चन्द्र लखानी,शंकर सबनानी, भगवान सबलानी, हरीश बच्चानी, किशोर विधानी,कारु भाई, अशोक पमनानी, राजेन्द्र जयसिंघानी, तुलसी भाई, महेश पिंजलानी, सौरभ जेठवानी, दीपा पारवानी, कविता मेथानी, मीना भाटिया पूजा तोलवानी, मधु व अन्य सेवाधारियों ने अपनी सेवाएं दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ