Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी भगाओ अजमेर बचाओ का नारा देने वालो के विरुद्ध निर्वाचन विभाग संज्ञान लेकर करें कार्यवाही

सिन्धी पंचायत ने की निर्वाचन आयोग से जातिगत सदभाव बिगाड़ने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग 

सिन्धी पंचायत ने की निर्वाचन आयोग से जातिगत सदभाव बिगाड़ने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिन्धी भाषी लोगों के लिए पिछले दिनो इलैक्ट्रानिक मीडिया यू टयूब पर सिन्धी भगाओ अजमेर बचाओ के बयान देकर जातिगत सदभाव बिगड़ना वालो के विरुद्ध सिन्धी समाज के लोगो में बहुत रोष व्याप्त है। 

वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी, लत्ता भैरूमल बच्चानी, सिंधु ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी, महासचिव जयकिशन वतवानी, प्रकाश छबलानी, तेजभान आसवानी, राजू जोधानी, रश्मि महेश हिन्गोरानी, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी सहित अन्य ने रोष व्यक्त किया है। मीडिया को दिये गये बयान में एक व्यक्ति बयान देकर सिन्धी भगाओ अजमेर बचाओ कह रहा है और उसके अन्य साथ इस बयान पर उसका साथ देकर ठहाके लगाकर हंस रहे है। वर्तमान में उपरोक्त बयान सोशियल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहे है। इससे सिन्धी समाज के लोगो में बहुत ज्यादा रोष व्याप्त है। 

वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी व पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि लोकतंत्र में चुनाव में खडे होकर समस्त नागरिक अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है। इसलिए लोकतंत्रात्मक व्यवस्था में किसी भी प्रत्याशी को अथवा दावेदार को लोकतांत्रिक तरीके से स्वंय पक्ष रखकर प्रचार प्रसार करना चाहिये।इसलिए सिन्धी समाज के प्रमुखो ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि संज्ञान लेकर जातिगत भावनाऐ भडकाने वालो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियो ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मत को अपने पसन्द के ईमान्दार उचित प्रतिनिधी के पक्ष में अपने मत का प्रयोग मतदान अवश्य करके करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ