Ticker

6/recent/ticker-posts

सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन सर्विस वोटर्स इन्क्लूसिव वाॅकाथन का हुआ आयोजन

सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन सर्विस वोटर्स इन्क्लूसिव वाॅकाथन का हुआ आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव-2023 में सतरंगी सप्ताह के तृतीय दिवस पर नगर निगम के तत्वाधान में स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ललित गोयल तथा सहायक कलक्टर श्रद्धा गोमे के नेतृत्व में सर्विस वोटर एवं राजकीय कर्मचारियों के साथ वाॅकेथान का आयोजन किया गया। इसमें 300 से अधिक विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सम्मिलित होकर नगर निगम कार्यालय से चूड़ी बाजार, नया बाजार एवं आगरा गेट होते हुए पुनः नगर निगम तक मतदाता जागरूकता के संदेश प्रसारित किया। 

जिला स्वीप के नोडल अधिकारी ललित गाोयल ने बताया कि प्रशासन की ओर से आयोजित इस रैली का नया बाजार व्यापारिक संघ ने स्वागत किया एवं साथ ही पीले चावल देकर सभी को 25 नवंबर को मतदान देने के लिए आग्रह किया गया। इस रैली के प्रारंभ में सहायक कलक्टर श्रृद्धा गोमे द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित द्वारा मतदाताओं से मत डालने की अपील करने के एक आत्मीयता भरे पैगाम का वाचन किया गया तथा सभी से जागरूक होकर 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज के साथ मत डालने का विनम्र आग्रह पढ़कर सुनाया गया। 

मतदाताओं के नाम जिला कलक्टर का आत्मीयता भरा पैगाम

सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन सर्विस वोटर्स इन्क्लूसिव वाॅकाथन का हुआ आयोजन

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित द्वारा मतदाताओं के नाम आत्मीयता भरा आमन्त्राण दिया गया। इस आमन्त्राण में उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में लोकतन्त्रा के महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। राजस्थान में भी लोकतन्त्रा के इस पुनीत त्यौहार को उत्साह, उमंग और आनन्द के साथ मनाया जा रहा है। अजमेर में शनिवार 25 नवम्बर  को इस महापर्व का आयोजन अपने चरम उत्साह पर होगा। इसमें आप सभी जागरूक मतदाता प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे के मध्य मतदाता पहचान पत्रा अथवा अन्य 12 मान्य दस्तावेजों में से किसी भी एक दस्तावेज के साथ निर्वाचन की हमारी गौरवशाली परम्परा के प्रति स्वयं मतदान करते हुए समस्त मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। आपसे मेरा निवेदन है। मेरी हार्दिक अभिलाषा है कि राजस्थान राज्य में सर्वाधिक मतदान करने वाले जिले का गौरव अजमेर को प्राप्त हो। यह गौरव आपके सहयोग एवं सपर्पण से ही अजमेर जिले को प्राप्त हो सकेगा। 

इस पैदल मार्च में नगर निगम के उपायुक्त कीर्ति कुमावत ,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ओमशंकर वर्मा, भागचंद मंडरावालीया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से प्रफुल्ल चन्द्र चैबीसा, जिला स्वीप नोडल प्रभारी डाॅ. राकेश कटारा, डाॅ. समीक्षा वर्मा सुरेंद्र सिंह एवं धर्मेंद्र स्वीप प्रकोष्ठ, जिला स्काउट एवं गाइड संघ,अजमेर दक्षिण विधानसभा से बीना अग्रावत स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सम्मिलित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ