Ticker

6/recent/ticker-posts

26 नवंबर को मनाया जाएगा संस्कार दिवस

26 नवंबर को मनाया जाएगा संस्कार दिवस

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन ने 26 नंवबर को संस्कार दिवस मनाए जाने की घोषणा की हैं । एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि भारतीय संस्कृति एवं संस्कार पूर्ण रूप से वैज्ञानिक कसौटी से कसे हुये जीवन शैली को अत्यन्त सुगम बनाने की शक्ति रखते हैं । इसी संदर्भ में उपप्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री के जन्मदिन को संस्कार दिवस के रूप में मनाया जायेगा । पाश्चात्य संस्कृति को अपनाकर हमने भयावह नुकसान किया है। इसके लिए भारतीय मान्यताओं एवं संस्कारों को पुनः पल्लवित एवं पुष्पित करना हैं । 

संस्कार कार्यक्रम के प्रांतीय सभापति श्यामसुंदर सैनी ने बताया कि प्रांत के प्रत्येक क्लब को रविवार को संस्कार दिवस मनाते हुये क्लब स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजन करने का अनुरोध है। जिसके तहत बाल संस्कार शिविर,  मातृ-पितृ चरण वंदन,  नव-दम्पत्ति संस्कार कार्यशाला, वैज्ञानिकता सेमीनार , संस्कारवान बेटियां,  पारम्परिक रीति-रिवाजों पर कार्यशाला आदि कार्यक्रम शामिल हैं । उपप्रांतपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग ने बताया कि संस्कार सप्ताह के तहत कार्य करने वाले क्लब अध्यक्षों को सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से प्रांतीय सम्मान समारोह (2023-24) में सम्मानित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ