Ticker

6/recent/ticker-posts

सतरंगी सप्ताह में निकाली रैली

सतरंगी सप्ताह में निकाली रैली

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा चुनाव 2023 में सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से नव मतदाताओं एवं शहरी क्षेत्र में उदासीनता रखने वाले मतदाताओं को जागृत करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र में तथा 325 ग्राम पंचायत में प्रातः 11 बजे रैली के माध्यम से शनिवार 25 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारीे एवं जिला स्वीप अधिकारी ललित गोयल द्वारा हरी झंडी दिखाकर राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने नव मतदाताओ ंएवं सभी शिक्षकों को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई ।

यह रैली सिविल लाइन तथा पुलिस लाइन के मुख्य मार्गो से संचालित होती हुई लोगों को जागरूक करती हुई पुलिस लाइन महात्मा गांधी विद्यालय की मैदान पर संपन्न हुई । सतरंगी सप्ताह के तहत आज समस्त कार्मिक पीले रंग के परिधान में रैली में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम शंकर वर्मा, सहायक निदेशक भाग चंद मण्डरावलिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कटारा, प्रधानाचार्य वीणा अग्रावत, सोनल गांधी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरुण शर्मा, स्वीप प्रकोष्ठ से गोवर्धन मीणा, संजय मुद्गल, डॉ .समीक्षा वर्मा, सुरेंद्र सिंह सहित कार्मिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ