Ticker

6/recent/ticker-posts

सतरंगी सप्ताह के समापन पर 120 वर्षीय वट वृक्ष पर बांधी संकल्प पाति

सतरंगी सप्ताह के समापन पर 120 वर्षीय वट वृक्ष पर बांधी संकल्प पाति

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव-2023 के राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप अधिक से अधिक मतदान को प्रेरित करने के लिए सतरंगी सप्ताह का सातवां दिवस लाल रंग की थीम पर आधारित कार्यक्रम बुधवार को कुंदन नगर में स्थित 120 वर्षीय बड़ के पेड़ को वोट वृक्ष की संज्ञा देते हुए आयोजित किया गया । नैतिक तथा सूचनात्मक मतदान के संदर्भ में आयोजित यह कार्यक्रम लालच पर होगी चोट, सोच समझकर करेंगे वोट के स्लोगन को केन्द्र में रखते हुए आयोजित किया गया।
सतरंगी सप्ताह के समापन पर 120 वर्षीय वट वृक्ष पर बांधी संकल्प पाति

जिला स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मतदाताओं से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार  के प्रलोभन में नहीं आए एवं अपने विवेकानुसार वोट करें। सहायक कलक्टर सुश्री श्रद्धा गोमे द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित का मतदान के लिए सन्देश सुनाया गया ।


अजमेर दक्षिण के रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी शिवाक्षी खाण्डल द्वारा मतदाताओं एवं विद्यार्थी समुदाय से संकल्प पाती वृक्ष पर बंधवाते हुए वोट आग्रह किया गया। विद्यार्थियों ने अपने परिवार एवं अड़ोस-पड़ोस के लोगों को आगामी 25 नवंबर को प्रातः 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों पर ले जाकर वोट अवश्य कराने का संकल्प लिया। गुरुकुल विद्यालय के बैंड के द्वारा इस अवसर पर देशभक्ति गीतों की मधुर स्वर लहरी बिखेरी गई। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा की धुन पर विद्यार्थी आम व्यक्तियों से मतदान का आग्रह करते हुए नजर आए। वोट वृक्ष के तले लगभग 200 से अधिक मतदाताओं को एवं नव मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वीप नोडल प्रभारी डॉ. राकेश कटारा एवं सह सचिव दर्शना शर्मा द्वारा किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम शंकर वर्मा तथा सहायक निदेशक भागचंद मंडावलिया के अतिरिक्त डॉ. समीक्षा वर्मा, अनुश्री गुर्जर,  महीपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, संतोष सांमरिया के साथ शिक्षा विभाग के नगर निगम, स्काउट एण्ड गाइड्स विभाग, महिला एवं बाल विकास के विभिन्न कार्मिकों का सहयोग सराहनीय रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ