Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरी शान, मेरा मतदान ऑनलाइन मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता होगी आयोजित

मेरी शान, मेरा मतदान ऑनलाइन मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता होगी आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 
विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए नवाचार के रूप में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के नवाचार किए जा रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने गुरूवार को अजमेर देगा वोट वेबसाईट का शुभारम्भ कर ऑनलाईन मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस वेबसाईट का उपयोग कर जागरूक नागरिक प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर के परिक्षेत्र में आने वाले समस्त विधानसभा क्षेत्र के समस्त नागरिक मतदाता भाग ले सकते है। इसमें तीन प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कोई भी व्यक्ति तीनों प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विधानसभा क्षेत्र के अनुसार दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता नवाचार प्रतियोगिता 5 नवम्बर से आरम्भ होकर 13 नवम्बर तक चलेगी। इसमें मतदाताओं को जागरूक करने वाले नवाचारों को अपलोड़ करके प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है। इसके पश्चात 16 नवम्बर से 25 नवम्बर तक वोटिंग अपील की प्रतियोगिता होगी। इसमें विशेष नवाचारी ढंग से वोट के लिए की गई अपील को स्थान दिया गया है। इसी प्रकार तृतीय प्रतियोगिता का नाम वोटिंग फिंगर प्रतियोगिता रखा गया है। मतदान के पश्चात मतदाता अमिट स्याही लगी हुई अंगुली को प्रदर्शित करते हुए आकर्षक एवं मनोरंजक ढंग से प्रस्तुतिकरण देंगे।

ये मिलेंगे पुरस्कार

उन्होंने बताया कि तीनों श्रेणी की प्रतियोगिताओं में विधानसभावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 15 हजार,  द्वितीय पुरस्कार 10 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 5  हजार रूपए का दिया जाएगा।

प्रविष्टियां भेजने के लिए तैयार है पोर्टल

उन्होंने बताया कि अजमेर देगा वोट नामक ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्टियां रविवार 5 नवम्बर से आमंत्रित की जाएगी। पोर्टल पर प्रविष्टियां निर्धारित समयसीमा के अन्दर ही भेजी जा सकती है। इससे पूर्व एवं पश्चात प्रतियोगिता के बटन पोर्टल पर स्वतः निष्कि्रय हो जाएंगे। प्रत्येक एक प्रतियोगिता के लिए अधिकतम 15 पंक्तियां अथवा 45 सेकंड समय अवधि का वीडियो अथवा ऑडियो के रूप में प्रविष्टि हो सकती है। इसमें अजमेर एवं विधानसभा चुनाव के संदर्भ में मतदाताओं को जागरूक करने की विषयवस्तु और प्रस्तुतीकरण होना चाहिए। सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के परिणाम 5 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशंसा पत्र एक समारोह आयोजित कर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया जाएगा।

आपको करना है यह

उन्होंने बताया कि मेरा नवाचार प्रतियोगिता के अन्तर्गत मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए स्वयं द्वारा किए गए नवाचार, पोस्टर, चित्र, ऑडियो अथवा वीडियो भेज सकते हैं। यह पोर्टल 5 नवम्बर से 9 नवम्बर मध्य रात्रि तक खुलेगा। प्रविष्टि का मूल्यांकन 100 अंकों का होगा। इसमें 25 अंक सृजनात्मकता के, 25 अंक प्रभावशीलता के, 25 अंक भाषा एवं विषयवस्तु के  तथा  25 अंक उदेश्य  के लिए निर्धारित किए गए है।

हैण्ड बैण्ड का किया शुभारम्भ

उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ हैण्ड बैण्ड का भी शुभारम्भ किया गया। इसमें मतदान की अपील करने के साथ-साथ मतदान का संकल्प भी लिया गया है।

इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. राकेश कटारा, वोट अजमेर सोशल मीडिया समन्वयक डॉ. के. आर. माहिया, जिला स्वीप कोर्डिनेटर रामविलास जांगिड़, कार्यकारी सचिव स्वीप दर्शना शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी गरिमा भारद्वाज, वोट अजमेर प्लेटफार्म प्रभारी डॉ. विनोद टेकचंदानी, स्वीप सेल प्रभारी अनु गुर्जर, सोशल मीडिया प्रोग्रामर संतोष परिहार, नीतू शर्मा तथा धर्मेंद्र सहित स्वीप सोशल मीडिया  प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ