Ticker

6/recent/ticker-posts

विवाह-शादी की तरह मतदान के लिए भी स्नेह निमन्त्रण

विवाह-शादी की तरह मतदान के लिए भी स्नेह निमन्त्रण

भेज रहे हैं स्नेह निमन्त्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। परिवार में विवाह-शादी होने पर आमंन्ति्रत करने की तर्ज पर विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान मतदान करने के लिए स्नेह निमन्त्रण भेजा जा रहा है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा सेण्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च के सहयोग से वृद्धजनों, दिव्यांगों तथा ट्रांसजेण्डर्स को मतदान का शत्-प्रतिशत उपयोग करने के लिए शादि-विवाह के जैसे मांगलिक कार्यो की तरह आमन्ति्रत किया जा रहा है। इस लोकतन्त्र के महापर्व के लिए भेजे जाने वाले आमन्त्रण पत्र में भेज रहे है स्नेह निमन्त्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 नवम्बर को भूल न जाने वोट डालने आने को से शुरूआत की गई है। समाज कल्याण विभाग से जुडे़ समस्त वृद्धजनों, दिव्यागों तथा ट्रांसपेण्डर्स को अलग-अलग निमन्त्रण पत्र भेजे जा रहे है। इसके अनुसार कार्यक्रम स्थल नजदीकी मतदान केन्द्र तथा तिथि शनिवार 25 नवम्बर को आने का बुलावा है। देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर लोकतन्त्र का महापर्व मनाने के लिए आह्वान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ