अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब दरबार मे कार्तिक मास के पावन दिनों में नितनियम सुखमणी साहिब का पाठ, आसादिवार, शब्द कीर्तन, आरती व अरदास कर संगत धर्म लाभ प्राप्त कर रही है।
दरबार के मुख सेवादार फतनदास ने बताया कि कार्तिक मास के अंतर्गत शनिवार 25 नवम्बर को प्रात 10 बजे अखण्ड पाठ साहिब का आरम्भ, भोग, शब्द कीर्तन, आरती व अरदास की गई व सोमवार 27 नवम्बर को सुबह 6:30 से 8 बजे तक नितनियम के बाद 8:30 बजे सत्यनारायण भगवान की कथा व 10 से 12 तक अखण्ड पाठ सहिब का भोग, शब्द, कीर्तन, आरती व अरदास की जायेगी।
नानक गजवानी ने बताया कार्तिक मास की इस पावन पूर्णिमा पर सोमवार दोपहर 1 बजे से संगत के लिए आम भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ