Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरे पास जादू की छड़ी नहीं है : सारस्वत

मेरे पास जादू की छड़ी नहीं है : सारस्वत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानचंद सारस्वत ने कहा है कि उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है, जो पल भर में ही मतदाताओं की सभी समस्याएं दूर कर दें ।

वह सोमवार को अजयमेरु प्रेस क्लब के सभागार में सदस्यों से मुखातिब थे । उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए मैं कोई वायदे नहीं कर रहा । पर यह बात अवश्य कहूंगा कि जीतने पर मैं जनता की समस्याओं का हल निकालने के लिए सदैव संघर्षरत रहूंगा। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर इस बात की भरसक कोशिश करेंगे कि अजमेर की जनता को 48 घंटों में पानी अवश्य मिल जाए ।

सारस्वत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट सिटी योजना को लागू किया था । इसके तहत अजमेर में बहुत विकास कार्य हुए हैं । पर हम उन कामों पर निगरानी नहीं रख पाए । शहर में सड़कें बनती हैं और कुछ ही दिनों में फिर टूट जाती है । आखिर यह माजरा क्या है ? 

उन्होंने कहा कि अजमेर शहर के दोनों विधानसभा क्षेत्र जातीय आधार पर विभाजित होकर रह गए हैं । इसलिए विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में बेचैनी है । यही कारण है कि उन्हें जनता चुनाव लड़वाना चाहती । चुनाव लड़ने का निर्णय उनका नहीं बल्कि जनता का है ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए अजयमेरु प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत ने बताया कि सारस्वत ने नगर निगम पार्षद का चुनाव तीन बार लड़ा और पूरे राज्य में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले पार्षद का खिताब हासिल किया । सारस्वत अपने वार्ड के बाशिंदों के काम घर बैठे करवा देते हैं । उनके मतदाताओं को नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ते । 

अजयमेरु प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने कहा कि उन्होंने भी सारस्वत को सदैव जनता की समस्याओं का हल ढूंढते हुए विभिन्न सरकारी दफ्तरों में चक्कर काटते हुए देखा है । 

इससे पहले अजयमेरु प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने सारस्वत का माल्यार्पण करके स्वागत किया । अंत में सचिव अकलेश जैन ने सभी का आभार प्रकट किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ