Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धू ज्योति सेवा समिति के गुरूनानक जयंती कार्यक्रम बिजयनगर में अनेक आयोजन

सिन्धू ज्योति सेवा समिति के गुरूनानक जयंती कार्यक्रम बिजयनगर में अनेक आयोजन

विख्यात गायक कलाकार मंघाराम भिरयानी द्वारा सिन्धी गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिंधु ज्योति सेवा समिति द्वारा क्षेत्रवार सिंधियत के गीत संगीत के कार्यक्रम में पूज सिन्धी पंचायत बिजयनगर के तत्वावधान में गुरू नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर मंघाराम भिरयानी एवं उनकी मंडली के द्वारा गीत संगीत से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। 

मंघाराम भिरयानी ने अनेक सिन्धी एवं अन्य गीत सुनाये और गुरू नानक देव की महिम में उनके संस्मरण व जीवन के सम्बंध में जानकारी, सिन्धी संगीत के आचार्य मास्टर चन्द्र के जीवन के सम्बंध में जानकारी एवं अन्य प्रस्तुत दी। 

सिन्धू ज्योति सेवा समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान की कि इस अवसर पर सिन्धू ज्योति सेवा समिति क्षेत्रवार सिन्धियत के कार्यक्रम के अवसर पर बिजयनगर में पूज सिन्धी पंचायत के संरक्षक दौलतराम माणकचन्दानी, राजकुमार आसवानी, प्रहलाद रायसिंघानी, अध्यक्ष सुरेश रामचन्दानी, बंटी भाई, उपाध्यक्ष रमेश मोटवानी, सचिव सुरेश रामनानी, कोषाध्यक्ष राजकुमार सोनी आदि की टीम के द्वारा दीपदान करके, केक काटकर, महाआरती करके आम लंगर प्रसादी का भी आयोजन किया गया। राजेश लालवानी ने बताया कि मंधाराम भिरयानी एवं उनकी मण्डली का माल्यार्पण करके, शॉल पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ