Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रद्धा व उमंग के साथ मनाई गई गुरु नानकदेव जयंती

श्रद्धा व उमंग के साथ मनाई गई गुरु नानकदेव जयंती

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
पूज्य सिंधी पंचायत प्रताप नगर एवं संत कंवर राम धर्मशाला समिति के संयुक्त तत्वाधान में एवं पंचायत के अशोक मूलचंदानी, रामचंद्र चांदवानी एवं प्रदीप वरदानी के सानिध्य में 27 नवंबर को गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर पूज्य सिंधी धर्मशाला प्रताप नगर में गुरु नानक देव जयंती श्रद्धा एवं उत्साह से मनाई गई। 

सुबह प्रभात फेरी के पश्चात सुबह 11 बजे झंडा रोहण किया गया। इस अवसर पर पत्रकार बंधुओ, पार्षद बंधुओ एवं वरिष्ठ समाज सेवियों का सम्मान शाल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

जिसमे पत्रकार के. डी. इसरानी, सुरेश खेतानी, नंदलाल राने, अशोक मूलचंदानी, राजेश भेरवानी, नारायण खटवानी, जेठानंद लालवानी को सम्मानित किया गया।

दोपहर को लंगर प्रसादी रखी गई। जिसमें जोधपुर सिंधी समाज के लगभग सभी प्रबुद्ध जनों एवं सैकड़ो श्रद्धालुओं ने लंगर प्रसादी ग्रहण की इसके पश्चात माता बहनों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर सुशील मंगलानी, विजय कुमार चांदवानी, कमलेश लालवानी, प्रीतम दास लालवानी, भगवान दास मुलानी, सुरेंद्र भिमानी, ओम भेरवानी, ठाकुरदास मंगलानी, मनोज फिथानी, ललित फिथानी, रौनक मंगलानी, गणेश बिजानी, रमेश हिंगोरानी, राजा रोचानी आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ