Ticker

6/recent/ticker-posts

फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने अजमेर दरगाह में की आगामी फिल्म अनाड़ी इज बैक की सफलता की दुआ

फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने अजमेर दरगाह में की आगामी फिल्म अनाडी इज बैक की सफलता की दुआ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष तथा फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी रविवार को अपनी नई फिल्म अनाड़ी इज बैक की कामयाबी की दुआ के लिए राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह पहुंचे और फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ की। फिल्म निर्माता निहलानी, फिल्म की हिरोइन मिशिका चौरसिया के साथ अजमेर शरीफ पहुंचे और आस्ताने पर हाजरी लगाकर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने पहलाज निहालानी से मांग की है कि अजमेर साम्प्रदायिक सदभाव की ख्वाजा गरीब नवाज एवं जगत पिता ब्रह्मा जी की पवित्र नगरी पुष्कर राज का विश्व सतर पर बहुत ही अधिक महत्व है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि पृथ्वीराज स्मारक, तारागढ का किला, पुष्कर की घाटी, मेयो कॉलेज, रेल्वे के प्राचीन कारखाने, आनासागर झील के साथ किनारे पर स्थापित बारह दरी आदि का बहुत ही अधिक महत्व है। इसलिए अजमेर में अपनी फिल्मो की शूटिंग करवाकर अजमेर के युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाये साथ ही अजमेर का विश्व स्तर पर महत्व बताया जाये। 

रमेश लालवानी ने बताया कि अहमदाबाद के सिन्घी फिल्मो के निर्माता जिन्होने आज तक सात सिन्धी फिल्मो का प्रदर्शन सफलता पूर्व किया है। नरेश उधानी ने भी संत कंवर फिल्मस अजमेर के विजय शाहानी से मिल्कर आगामी दिनो में निर्माणधीन फिल्म वरदान 03 की शूटिंग अजमेर में भी करने का निर्णय लिया हैं। 

अनेक संगठनो सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी, सिन्धी फिल्मो की हीरोइन अनिता शिवनानी, पूनम गीतांजली, भरत बालानी, महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, अजमेर में पिछले अनेक दशको से फिल्म जगत से जुड़कर सेवाऐं प्रदान करने वाले मौहम्मद नजीर कादरी, राजेश झूरानी, मितेश निचानी, अनिल गोयल, वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी होटल व्यवसाय से जुड़ी लत्ता भैरूमल बच्चानी, जशन वरलानी एवं अन्य ने पहलाज निहालानी से अजमेर के फिल्मो की शूटिंग करवाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ