Ticker

6/recent/ticker-posts

चुनाव व्यय पर्यवेक्षकों ने ली बैठक, शाखा प्रबन्धकों को दिए आवश्यक निर्देश

चुनाव व्यय पर्यवेक्षकों ने ली बैठक, शाखा प्रबन्धकों को दिए आवश्यक निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षकों ने शुक्रवार को जिले के प्रमुख बैंक शाखा प्रबन्धकों के साथ संदिग्ध चुनावी लेन-देन के सम्बन्ध में बैठक ली। 

व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस दरसी सुमन रत्नम ने बताया कि चुनाव खर्च के सम्बन्ध में बैंको से आहरण, हस्तानांतरण एवं जमा पर जानकारी की रिपोर्ट व्यय प्रकोष्ठ को देने के सम्बन्ध में चुनाव आयोग की गाईड लाईन की पालना करने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रत्याशियों के खातों की आचार संहिता लागू होने के दो माह पूर्व के लेन-देन की जानकारी देने को कहा गया। 

व्यय पर्यवेक्षक सुनिल कुमार यादव ने बताया कि बैंक प्रबन्धकों को चुनाव आयोग की गाईड लाईन के अनुसार राशि 10 लाख रूपए से ऊपर के लेन-देन की जानकारी व्यय प्रकोष्ट को देने को निर्देशित किया गया।  साथ ही प्रत्याशी उनके जीवन साथी एवं उन पर निर्भर संतान के बैंक खातों से राशि एक लाख रूपए से ऊपर की लेन-देन की जानकारी व्यय प्रकोष्ठ को मुहैया कराई जाए। राजनैतिक दल द्वारा राशि एक लाख रूपए से ऊपर की लेन-देन का भी ब्यौरा प्रकोष्ठ को दिया जाए। इसके साथ ही किसी भी बैंक की ब्रांच से राशि 10 लाख रूपए से ऊपर की लेन-देन की रिपोर्ट आयकर विभाग को भी देनी होगी। राजनैतिक व्यक्तियों के खातों से होने वाली लेन-देन पर नजर रखी जाए। इसके साथ ही प्रत्याशियों के खातों आचार संहिता लागू होने के पश्चात से टुकडों में की गई लेन-देन जो 10 लाख रूपए से अधिक हो का रिकाॅर्ड रखा जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ