Ticker

6/recent/ticker-posts

देहली गेट पुलिस चौकी के पास ई-रिक्शा और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की मनमानी बनी परेशानी

देहली गेट पुलिस चौकी के पास ई-रिक्शा और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की मनमानी बनी परेशानी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान के अजमेर में विश्व विख्यात ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जाने वाले गंज, देहली गेट धानमंडी में ट्रैफिक समस्या सबसे विकराल रूप ले चुकी है। देहली गेट पास ही फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की वजह से लगातार सिकुड़ती सड़कें स्मार्ट सिटी की पहचान बन रही हैं। यह पहचान कायम हुई फूटपाथ पर कब्जों के बाद सड़कों पर आटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से। शहर के अधिकांश तिराहों, चौराहों पर इनके अवैध स्टैंड बने हुए हैं। देहली गेट पुलिस चौकी के पास चौक में ऑटो और ई रिक्शा के बीच सड़क पर खड़े हो जाते हैं। गंज से दरगाह जाने वाले जायरीनों की आवाजाही अधिक रहती है, वहां भी यह वाहन आधी सड़क घेरे रहते हैं। सवारी बैठाने के लिए यह वाहन इस कदर मनमानी करते हैं कि यहां से निकलने वाले दूसरे वाहनों के लिए मुसीबत तक बन जाते हैं। किसी के टोकने पर ऑटो, ई-रिक्शा चालक अभद्रता और मारपीट तक को उतारू हो जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की अनेदखी से इनकी मनमानी दिनोंदिन बढ़ रही और इससे आम लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है। 

देहली गेट के पास ही सड़क के दोनों ओर ऑटो और ई-रिक्शा वाले सवारी के इंतजार में खड़े रहते हैं। सड़क पर इनके कब्जे से दूसरे लोगों को निकलने में दिक्कत होती है। यहां ट्रैफिक कंट्रोल करने को ट्रैफिक पुलिस के अलावा चौकी के पुलिस कर्मी मौजूद रहते हैं। इसके बाद भी इनकी मनमानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी रहती है।

व्यापारिक संघ की बात

शहर की सड़कों पर ऑटो, ई-रिक्शा की मनमानी हावी है। सवारी बैठाने और उतारने के लिए यह कहीं भी खड़े हो जाते हैं। अगर कोई इनको टोकता है तो गुंडगर्दी पर उतारू हो जाते हैं।


इस खबर से जुड़ी बाकी खबरें भी पड़े👇


दरगाह बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले भिड़े, जमकर बरसाए लात घूंसे, वीडियो वायरल


सीएलजी व पुलिस मित्रों की बैठक में धानमंडी देहली पर ई-रिक्शा के कारण बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था पर हुई चर्चा


ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए यातायात उप अधीक्षक से मिला धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ


देहली गेट दरगाह बाजार की तंग गलियों में ट्रैफिक समस्या ने लिया विकराल रूप


धानमंडी, देहली गेट व पीर मिठा गली ट्रैफिक समस्या को लेकर पुलिस अधिकारियों ने किया दौरा


ट्रैफिक समस्या : गंज थाना प्रभारी और उप अधीक्षक यातायात को व्यापारि संघ ने सौंपा ज्ञापन


अजमेर दरगाह जाने वाले धानमंडी, देहली गेट, पीर मिठा गली ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात को क्या पुलिस-प्रशासन के पास समाधान नहीं ?


बड़े विवाद का कारण बन सकती है धानमंडी दिल्ली गेट पर ट्रैफिक समस्या?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ