Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली स्नेह मिलन समारोह सामाजिक सद्भावना बढ़ाने वाला - किशनानी

दीपावली स्नेह मिलन समारोह सामाजिक सद्भावना बढ़ाने वाला - किशनानी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
वैशाली सिंधी सेवा समिति, वैशाली नगर एवं श्री झूलेलाल सेवा मंडली के सहयोग से  रविवार को वैशाली नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सिंधी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी डी वरिंदानी, भारतीय सिंधु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थानी, महासचिव प्रकाश जेठरा के द्वारा इष्ट देव भगवान झूलेलाल के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया ।

इस अवसर पर  कंवलप्रकाश किशनानी ने कहा कि दीपावली स्नेह मिलन समारोह सभी को जोड़ने का शुभ अवसर तो है ही साथ ही मिलकर सेवा भाव बढ़ाने के साथ सेवा कार्य में भी जोड़ने का अवसर है। मंदिर की ओर से की जाने वाली धार्मिक शिक्षा, संस्कार व स्वास्थ्य सेवाओं को सभी मिलकर पूरा करते हैं।

जयप्रकाश मंघानी ने कहा कि दीपोत्सव में हमने कार्यक्रम के साथ-साथ परिवारों में संस्कारों को बढ़ाने में सहयोग दिया है । महासचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि मशहूर गायक होत चंद मोरियानी, दयाल प्रियानी, किशन लालवानी द्वारा शानदार भजन एवं गीत प्रस्तुत किए  । खुशीराम ईसरानी, ने दीपावली क्यों मनाई जाती है के बारे में पूरी जानकारी दी एवं दीपावली का महत्व बताया । कार्यक्रम में पधारे खुशीराम इसरानी, रमेश रायसिंगानी, शंकर टिलवानी, वासुदेव गिद्दवानी, गोविंद राम कोडवानी, हरीश हिंगोरानी, गिरीश लालवानी, मोहन चेलानी, ओमप्रकाश शर्मा, जयप्रकाश मंघाणी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, पुरुषोत्तम आसवानी, दिलीप भूरानी, राजेन्द्र लालवानी, मुकेश आहूजा, मुरली गुरनानी ने दीपावली की सभी को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ