Ticker

6/recent/ticker-posts

स्थाई सेवा कार्यों से बनाए पहचान - शुक्ला

स्थाई सेवा कार्यों से बनाए पहचान - शुक्ला

क्षेत्रीय अध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला की अधिकारिक यात्रा वैशालीनगर स्थित क्रेजी टेल रेस्टोरेंट पर क्लब उपाध्यक्ष लायन हनुमान गर्ग की अध्यक्षता में अयोजित की गई  । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब की गतिविधियों, सेवा कार्यों एवम् भावी योजनाओं की जानकारी देने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा कराई गई । 

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला ने कहा कि क्लब को स्थाई प्रोजेक्ट के माध्यम से लायंस छवि का निर्माण करना चाहिए । 

क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा ने सचिवीय प्रतिवेदन के मार्फत क्लब के सेवा कार्यों से सदन को अवगत कराया । कोषाध्यक्ष लायन विनय गुप्ता ने आय व्यय का ब्योरा पेश किया । लायन सीमा शर्मा ने ध्वज वंदना पढ़ी । इससे पूर्व अतिथियों ने मेल्विन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । मंच संचालन लायन गजेंद्र पंचोली ने किया । लायन आभा गांधी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया । आभार  लायन राजेश बोहरा ने व्यक्त किया  ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ