Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदाता जागरूकता के लिए 16 से 22 नवम्बर तक सतरंगी सप्ताह का होगा आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा आम चुनाव में 25 नवम्बर को अधिक से अधिक मतदान करने के सम्बन्ध में मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 16 नवम्बर से 22 नवम्बर तक सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों के समन्वय से लक्षित समूहों को ध्यान में रखते हुए दिनांकवार स्वीप गतिविधियों का जिला स्तरीय आयोजन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल के निर्देशन में अधिक से अधिक मतदान कराने के सम्बन्ध में मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 16 नवम्बर से 22 नवम्बर तक सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सतरंगी सप्ताह के अन्तर्गत 16 नवम्बर को लक्षित समूह विमुक्त घुमन्तु एवं जनजाति समूह के लिए नोडल विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा लोकनृत्य एवं लोक कलाओं एवं हम भी नाचेंगे गाऎंगे वोट डालकर आएंगे स्लोग्न के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। इस दिवस पर कलर थीम वायलेट रहेगी। इसी प्रकार शुक्रवार 17 नवम्बर को लक्षित समूह श्रमिक एवं कार्मिकों के लिए नोडल विभाग रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण द्वारा म्यूजिकल बैण्डप्ले, मतदान शपथ एवं अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम स्लोगन के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।  इस दिवस पर कलर थीम इण्डिगो रहेगी।

उन्होंने बताया कि सतरंगी सप्ताह के तृतीय दिवस शनिवार 18 नवम्बर को लक्षित समूह सेवा मतदाता एवं सरकारी नौकर के लिए नोडल विभाग उपायुक्त नगर निगम द्वारा समावेशी दौड़ एवं कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में स्लोगन के माध्यम से ब्लू कलर थीम पर मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार रविवार 19 नवम्बर को लक्षित समूह दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए नोडल विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ट्राई साईकिल रैली एवं हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम स्लोगन के माध्यम से ग्रीन कलर थीम पर,  पांचवा दिवस सोमवार 20 नवम्बर को लक्षित समूह यूवा मतदाता एवं अरबन अपैथी के लिए नोडल विभाग रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता रैली, फ्लैश मोम एवं मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे, वोट करेंगे स्लोगन के माध्यम से यलो कलर थीम पर मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सतरंगी सप्ताह के छठे दिवस मंगलवार 21 नवम्बर को लक्षित समूह महिला मतदाता के लिए नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला रंगोली, महिला मैच एवं वोट करूंगी तभी तो बढूंगी स्लोगन के माध्यम से ऑरेन्ज कलर थीम पर एवं सप्ताह के अन्तिम दिवस बुधवार 22 नवम्बर को लक्षित समूह नैतिक और सूचित मतदान के लिए नोडल विभाग रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी पुष्कर द्वारा वोट वृक्ष, दीपदान एवं लालच पर होगी चोट सोच समझ कर करेंगे वोट के माध्यम से रेड कलर थीम पर मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ