Ticker

6/recent/ticker-posts

सतरंगी सप्ताह का हुआ शुभारम्भ, बुजुर्ग महिला मतदाताओं ने दिया मतदान का संदेश

सतरंगी सप्ताह का हुआ शुभारम्भ, बुजुर्ग महिला मतदाताओं ने दिया मतदान का संदेश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव-2023 के सतरंगी सप्ताह का शुभारम्भ गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित द्वारा अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए बुजुर्ग, दिव्यांग एवं अन्य श्रेणियों के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने के लिए गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सतरंगी सप्ताह का शुभारम्भ गुरूवार को सांसी बस्ती में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित एवं स्वीप प्रकोष्ट प्रभारी ललित गोयल के द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि शुभारम्भ कार्यक्रम में नाचेंगे गाएंगे वोट डालकर आएंगे थीम के तहत सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सांसी बस्ती तथा कंजर बस्ती के क्षेत्र में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने सभी उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया एवं मतदान की शपथ दिलाई।

उन्होंने बताया कि बैंगनी रंग की थीम पर पहले दिन मतदाताओं को बैंगनी रंग के हैण्ड बैण्ड बांधे गए। शतायु जलसा देवी का सम्मान किया गया। जलसा देवी ने घर पर मतदान की सुविधा के स्थान पर बुथ पर वोट देने का विकल्प चुना। शुभारम्भ कार्यक्रम में भी उनके द्वारा पूरे जोश के साथ उपस्थित व्यक्तियों से मतदान की अपील की गई।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल ने व्यक्तियों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए मान्य विभिन्न पहचान पत्रों के बारे में जानकारी दी। अपना थियेटर संस्थान के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसमें योबी जॉर्ज, राजेन्द्र सिंह, सतीश, जुम्मा खान, तरुण, शब्बीर ने कार्यक्रम में भाग लिया। लोक नृत्य एवं कालबेलिया नृत्य ने भी मतदान की अलख जगाई।

मंच का संचालन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीनगर डॉ. राकेश कटारा ने किया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अभिषेक कुमार, जिला मतदाता शिक्षा कमेटी के सदस्य समीक्षा वर्मा, सुरेंद्र सिंह ,संतोष सांवरिया ने भी कार्यक्रम में भाग लिया एवं अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर न्यू आदर्श शिक्षा समिति से अंशुल श्रीवास्तव, रेखा जादम, कमल, मुकेश जन जाग्रति संस्थान से प्रेम कुमारी, मुकेश, विद्या देवी, हितेश, सकल सांसी समाज के अध्यक्ष अमृतलाल नहारिया, उपाध्यक्ष प्रेमचंद दुमावत, मंत्री हरीश राजावत, हंसराज बिंजावत, अशोक भोगावत, सुनील, मूलचंद, नीरू एवं सरोज उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ